भारत-बेल्जियम दोहरा कराधान निवारण समझौते पर हस्ताक्षर

भारत-बेल्जियम दोहरा कराधान निवारण समझौते पर हस्ताक्षर

वित्त मंत्रालय—–भारत और बेल्जियम ने दोहरा कराधान निवारण और आय पर करों से संबंधित राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए दोनों देशों के बीच के मौजूदा समझौते में संशोधन करने वाले प्रोटोकॉल पर आज नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किये।

इस प्रोटोकॉल पर भारत की ओर से केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्‍यक्ष श्री सुशील चंद्रा और बेल्जियम की ओर से भारत में बेल्जियम के राजदूत श्री जेन लुइक्‍स ने हस्‍ताक्षर किये।

इस प्रोटोकॉल से कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के मौजूदा फ्रेमवर्क का दायरा बढ़ जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच कर चोरी एवं कर अदायगी से बचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कर संग्रह में पारस्‍परिक सहायता भी सुनिश्चित होगी।

विदेशी बैंक खातों में जमा काले धन की समस्‍या से निपटने को सरकार काफी तरजीह दे रही है।

Leave a Reply