• September 24, 2015

भारत चौथी महाशक्ति : देश का युवा वर्ग ही विकास की असली ताकत -सुश्री श्रीमूल्यानी इन्द्रावती , प्रबन्ध निदेशक, विश्वबैंक

भारत चौथी महाशक्ति : देश का युवा वर्ग ही विकास की असली ताकत -सुश्री श्रीमूल्यानी इन्द्रावती , प्रबन्ध निदेशक, विश्वबैंक

जयपुर -विश्वबैंक की प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री श्रीमूल्यानी इन्द्रावती ने कहा कि भारत विश्व में चौथी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और इसकी असली ताकत देश का युवा वर्ग है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के युवा वैश्विक परिदृश्य में अपनी जगह बना रहे हैं, यह भारत के लिए एक सुखद संकेत है।
सुश्री श्रीमूल्यानी इन्द्रावती बुधवार को जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान में एक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारत तकनीकी और आर्थिक क्षेत्र में खास पहचान बनाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में शिक्षा, बच्चों के पोषण और महिलाओं की स्थिति में और अधिक सुधार लाया जाए तो स्थिति और भी बेहतर हो सकती है।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा एक ताजा शोध में यह बात निकलकर आई है कि जिस देश में महिलाएं अधिक आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सम्पन्न है, उस देश ने उतना ही तेजी से विकास किया है। उन्होंने महिलाओं को और भी अधिकार और सम्मान देने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्किल डवलपमेंट’ कार्यक्रम की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
छात्रों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में विश्व बैंक की प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विश्व बैंक सभी देशों को बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण विकास के लिए फंड उपलब्ध कराता है और उसकी पूरी मॉनिटरिंग भी करता है। आज विश्व बैंक 155 देशों को फंड उपलब्ध करा उनके साथ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि तकनीक आज समय की जरूरत है। तकनीक को स्मार्ट तरीके से काम में लिया जाए तो सामने आ रही कई समस्याओं का हल भी निकाला जा सकता है।
इससे पहले उन्होंने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि मैं राजस्थान पहली बार आई हूं, जहां की संस्कृति और आतिथ्य से अभिभूत हूं। कार्यक्रम की शुरुआत में मालवीय राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान के निदेशक श्री आई.के.भट्ट ने सुश्री श्रीमूल्यानी इन्द्रावती व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ दक्षिण एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुश्री एनेट डिक्सन, कन्ट्री डायरेक्टर इंडिया ओंनो रूहल सहित संस्थान के सैंकड़ों छात्र-छात्रा और विभिन्न संकायों के प्रोफेसर्स उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply