• May 15, 2015

भारत-चीन के 10 बड़े विवाद

भारत-चीन के 10 बड़े विवाद

बीजिंग (आई० बी० एन० खबर) । गर्मजोशी से मुलाकात के बाद जब मौका आया दोनों नेताओं के बीच टेबल पर बैठकर बात करने का तो विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी ने वो तमाम मुद्दे उठाए जो दोनों देशों के लिए लंबे अरसे से सिरदर्द बने हुए हैं। करीब एक घंटे चली बातचीत में सालों से गले की फांस बने मसलों पर खुलकर बात हुई। पीएम मोदी ने सीमा विवाद, नत्थी वीजा विवाद समेत पीओके में 46 बिलियन डॉलर की लागत से चीन द्वारा बनाए जा रहे इकनॉमिक कॉरिडोर पर भी अपना पक्ष रखा।disputeindia

हालांकि पीएम के चीन दौरे से पहले ये बातें सामने आईं कि इस यात्रा से सीमा विवाद और दूसरे विवादों को लेकर कोई बड़ा नतीजा नहीं आने वाला। भारत सरकार और चीनी सरकार ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी, लेकिन पहले दिन की बातचीत में विवादित मुद्दों पर दोनों नेताओं में लंबी बात हुई।

 भारत-चीन के बीच इन मुद्दों को लेकर है विवाद-

विवाद की सबसे बड़ी वजह है सीमा- भारत- चीन के बीच 4 हजार कि.मी की सीमा है जो कि निर्धारित नहीं है। इसे LAC कहते हैं। भारत और चीन के सैनिकों का जहां तक कब्जा है वही नियंत्रण रेखा है। जो कि 1914 में मैकमोहन ने तय की थी, लेकिन इसे भी चीन नहीं मानता और इसीलिए अक्सर वो घुसपैठ की कोशिश करता रहता है।

 विवाद की दूसरी अहम वजह है अरुणाचल प्रदेश- चीन अरुणाचल पर अपना दावा जताता है और इसीलिए अरुणाचल को विवादित बताने के लिए ही चीन वहां के निवासियों को स्टेपल वीजा देता है जिसका भारत विरोध करता है।

 तीसरी वजह है अक्साई चिन रोड- लद्दाख में इसे बनाकर चीन ने नया विवाद खड़ा किया।

विवाद की चौथी वजह है चीन का जम्मू-कश्मीर को भारत का अंग मानने में आनाकानी करना।

पांचवीं वजह है पीओके को पाकिस्तान का भाग मानने में चीन को कोई आपत्ति न होना।

छठी वजह है पीओके में चीनी गतिविधियों में इजाफा। हाल ही में चीन ने यहां 46 बिलियन डॉलर की लागत का प्रोजेक्ट शुरू किया है जिससे भारत खुश नहीं है।

 विवाद की सातवीं वजह है तिब्बत। इसे भारतीय मान्यता से चीन खफा रहता है।

 विवाद की आठवीं वजह है ब्रह्मपुत्र नदी- दरअसल यहां बांध बनाकर चीन सारा पानी अपनी ओर मोड़ रहा है जिसका भारत विरोध कर रहा है।

 विवाद की नौवीं वजह है हिंद महासागर में तेज हुई चीनी गतिविधि।

विवाद की दसवीं वजह है साउथ चाइना सी में प्रभुत्व कायम करने की चीनी कोशिश।

 विवाद कम नहीं, लिहाजा जरूरी है कि रिश्तों को मजबूत करने के लिए इन विवादों पर विराम लगाया जाए। इसकी कोशिश इस दौरे में पहले ही दिन दिखी। विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच विश्वास मजबूत करने पर लंबी बात हुई।

दोनों देश आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए आपसी कारोबार बढ़ाने को अहम मानते हैं, लेकिन चीन और भारत के बीच रिश्ते पूरी तरह सामान्य बनाने के लिए जरूरी है कि सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में ठोस रोडमैप तैयार किया जाए और इसकी कोशिश इस दौरे में नजर आने लगी है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply