• February 15, 2017

भारत कृषि व ऋषि प्रधान देश हैं–सुश्री हेमाद्री देवी

भारत कृषि व ऋषि प्रधान देश हैं–सुश्री हेमाद्री देवी

प्रतापगढ दिनांक 15.02.2017 (सतीश साल्वी) ———– सनातन धर्म उत्सव समिति एवं भारतीय सिन्धू महासभा के तत्वाधान में नई आबादी में झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में श्रीराम कथा में सुश्री हेमाद्री देवी ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश हैं साथ ही ऋषि प्रधान देश भी हैं।

हमारे ऋषि वैज्ञानिक रहे हैं एवं उन्होनें अनेक प्रयोग कर मानव जाति के उत्थान का कार्य किया हैं हमारे ऋषि मुनियों ने उस समय वायुयान का निर्माण कर लिया था जिस समय दूनिया के देशों में ज्ञान की कमी रही थी।

हमारे वैज्ञानिक ऋषि रहे हैं। भारतीय संस्कृति भी ऋषि प्रधान संस्कृति रही हैं। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि एक दिन में एक व्यक्ति 22600 बार सास ले लेता हैं और अगर हर सांस मंे राम का नाम का जप हो जावें तो जीवन सफल हो जाता हैं।

सुश्री हेमाद्री देवी ने कहा कि राम का पूरा जीवन मर्यादा का जीवन रहा हैं उन्होनें विश्व को मर्यादा में रहने का मार्गदर्शन प्रदान किया। मां सीता का जीवन चरित्र प्रधान रहा हैं उन्होनंे तिनके की आड मंे रावण जैसे शक्तिशाली राजा को ललकारा था।

लक्ष्मण का त्याग व समर्पण के सामने किसी का त्याग व समर्पण नहीं रहा हैं। भरत का जीवन संत की तरह रहा हैं। राज शासन मिलने पर भी उन्होनंे अयोध्या से दूर एक कुटीया बनाकर 14 वर्ष तक अपना जीवन यापन किया। भगवान श्रीराम ने अन्याय को समाप्त कर न्याय की स्थापना की हैं भगवान श्रीराम ने शबरी के झूठे बैर खाकर विश्व को छूआछूत नहीं करने की प्रेरणा दी हैं।

कर्मशास्त्रों के अनुसार केवल धर्म की जय के नारों से कल्याण होने वाला नहीं हैं। जीवन में किसी का स्वभाव नहीं बदलता हैं। किसी के स्वभाव पर किसी का प्रभाव में असर नहीं करता। इसका उदाहरण भगवान विष्णु के पास अमृत और भगवान शिव के पास जहर था परन्तु विष्णु को अमृत गौरा नहीं कर सका और शिव को जहर काला नहीं कर सका।

भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय युवा महासचिव लक्ष्मणदास बुलचन्दानी ने अतिथियों को उपरणा भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर उन्होनें अष्टदर्शन साधू मण्डल के राष्ट्रीय सह सचिव महन्त पवनसुतदास जी एवं रामजानकी मन्दिर पिपरिया के महन्त यंग्येेश्वरदास, कौशलकिशोर का भी शोल ओढाकर स्वागत किया।

सिन्धी समाज के अध्यक्ष थावरदास बुलचन्दानी एवं लक्ष्मणदास बुलचन्दानी ने नगरपरिषद प्रतापगढ के सभापति कमलेश डोशी का भी सम्मान किया गया जिन्होनें नगरपरिषद में स्वच्छता अभियान को आन्दोलन के रूप में लेकर चलाया एवं निराश्रित गौमाताओं के पालन के लिये निराश्रित गृह की स्थापना की जिसमें गौमाताओं का पालन हो रहा हैं।

प्रतापगढ सिन्धी समाज की ओर से अखिल भारत कृषि गौसेवा संघ के प्रदेश मन्त्री दिलीप तिवारी एवं पशु कु्ररता निवारण के सचिव रमेशचन्द्र शर्मा का गौरक्षा के क्षैत्र मंे विशिष्ठ कार्य करने के लिये सम्मानित किया।

श्रीराम कथा में नगरपरिषद के सभापति कमलेश डोशी ने अपने उद्बोधन में भगवान राम से अपने जीवन में प्रेरणा लेकर अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करने की बात कही। दीप प्रज्वलन शिक्षाविद भागीरथ राकेश, सुरेन्द्र कुमार बोरदिया, श्रीराम चालिसा रचियता थावरदास बुलचन्दानी अध्यक्ष सिन्धी समाज, किशनचन्द बुलचन्दानी समाजसेवी, लक्ष्मणदास बुलचन्दानी राष्ट्रीय युवा महासचिव भारतीय सिन्धू सभा, समाजसेवी अशोक छाबडा, गोपाल शिवनानी, पप्पु भाई शिवनानी, झूलेलाल मन्दिर पूजारी पवन बैरागी, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के मण्डल अध्यक्ष मदनलाल आंजना, सीतारामदास बैरागी, शिक्षक संघ ने कृष्णगोपाल शर्मा किया, नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश नागर, भाजपा नेता विद्यासागर राठौड पूर्व प्रतिपक्ष नेता उदयलाल अहीर, पार्षद उत्सव जैन, भाजपा नेता महेश शर्मा आदि।

कार्यक्रम में जगदीश चचलानी, ओमप्रकाश बुलचन्दानी, दिलीप भाई बुलचन्दानी फ्रुटवाले, कन्हैयालाल धामेचा, नवीन पृथवानी, संजय बत्रा, अशोक शिवनानी आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथीयों को स्वागत किया।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply