• March 6, 2022

भारत की रवैया से ब्रिटेन भड़का

भारत की रवैया से ब्रिटेन भड़का

नई दिल्‍ली : यूक्रेन पर भारत का रुख पश्चिमी देशों के मुताबिक नहीं हैं।

बौकलाहट :

ब्रिटिश सांसद जॉनी मर्सर ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से गुहार लगाई है कि वे भारत को दी जाने वाली विदेशी मदद बंद कर दें।

वजह – क्‍योंकि भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्‍ताव पर वोटिंग में हिस्‍सा नहीं ले रहा। उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘अगर हम (व्‍लादिमीर) पुतिन के दोस्‍तों पर प्रतिबंध लगाते हैं तो इस दान को भी खत्‍म करने का समय आ गया है।’ मर्सर का यह ट्वीट भारतीयों के गले नहीं उतरा। दो दिन पहले ब्रिटिश पत्रकार एलिएस्‍टर स्‍टीवर्ट ने भी UN में भारत के रुख की आलोचना की थी। स्‍टीवर्ट की तरह मर्सर को भारतीयों ने करारा जवाब दिया।

ब्रिटिश सांसद ने कहा ?

जॉनी मर्सर के ट्वीट , ‘2021-22 में हम भारत को 55.3 मिलियन पौंड की विदेशी मदद दे रहे हैं। मैं विदेशी मदद का पुरजोर समर्थन हूं और इस साल सरकार के इसमें कमी के खिलाफ वोट दिया है।

हालांकि अगर हम पुतिन के मित्रों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं तो इस दान को भी खत्‍म करने का समय आ गया है।’ इसके बाद उन्‍होंने एक ‘द टेलीग्राफ’ का एक लिंक शेयर किया था जिसमें भारत के यूएन में ‘पुतिन की निंदा’ करने से इनकार की खबर थी।

Related post

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

PIB Delhi——- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल  : यूनिसेफ रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल : यूनिसेफ रिपोर्ट

न्यूयॉर्क, 7 मार्च 2025 – पिछले तीन दशकों में शिक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के…
मोदी के बाद कौन ?

मोदी के बाद कौन ?

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)————–26 अगस्त 2014 को भाजपा द्वारा एक प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी…

Leave a Reply