भारत की अर्थ व्यवस्था में विकास – केन्द्रीय संचार मंत्री

भारत की अर्थ व्यवस्था में विकास – केन्द्रीय संचार मंत्री

जयपुर —— केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत की अर्थ व्यवस्था में विकास हो रहा है। दुनिया में आर्थिक मंदी छायी होने के बावजूद हमारे भारत की इकोनोमी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत रही है।    

केन्द्रीय मंत्री सोमवार को जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में जे आई ए, सी ए व एडवोकेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे हुए है और इन दो सालों में भारत की शक्ल बदल दी है।

देश के आर्थिक विकास के सार्थक प्रयास किए गए है और आर्थिक बदलाव लाने में लगे हुए है। इसी के दृष्टिगत औद्योगिक विकास में भी हम नौ प्रतिशत आगे बढे है। बिजली आ रही है और पूंजी निवेश भी हो रहा है। भारत सरकार के फैसले ईमानदारी व विकास के लिए ही होते है। हमने 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को स्पीडअप किया है। हम पूरे सिस्टम को ठीक कर रहे है और अब आनलाइन कर दिए है।    

उन्होंने कहा कि बी एस एन एल में 672 करोड़ का लाभ अर्जित किया है और अब हम इक्कीस सौ से ढाई हजार करोड़ तक लाभ का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दो सालों में दूर संचार विभाग में 27 हजार करोड़ की पूंजी का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने गैस सब्सीडी छोड़ी है जिसमें देश की अर्थ व्यवस्था को आधार मिला है।    

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सर्वश्री सुदर्शन भगत, जिला प्रभारी पंचायतीराज ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल, सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत व पी पी चौधरी, राज्यसभा सदस्य रामनारायण डूडी, महापौर घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, विधायक कैलाश भंसाली, श्रीमती सूर्यकांता व्यास, श्री जोगाराम पटेल व श्री पब्बाराम विश्नोई उपस्थित थे।    

प्रारंभ में जे आई ए के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र माहेश्वरी ने उद्योगों के विकास संबंधी सुझाव दिए तथा समस्याओं से अवगत करवाया। जे आई ए के अध्यक्ष विनोदसिंह राजपुरोहित ने स्वागत तथा सचिव ओमप्रकाश लोहिया ने आभार व्यक्त किया। 

केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सर गंवाई तालाब का जायजा लिया केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को जोधपुर जिले के सर-बासनी झूठा गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संग्रहण के लिए गंवाई तालाब के कार्य का जायजा लिया।    

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सर्वश्री सुदर्शन भगत, जिला प्रभारी पंचायतीराज ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल, सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत व पी पी चौधरी, राज्यसभा सदस्य रामनारायण डूडी, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, विधायक जोगाराम पटेल, जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।    

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद को बताया गया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 3 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में इस गंवाई तालाब का चयन किया गया। जल संग्रहण के लिए निर्मित कुल वाटर हारवेस्टिंग की क्षमता 160.84 टी सी एम है। इससे बचत जल क्षमता का उपयोग पशुपालन, डेयरी, फलदार वृक्ष लगाने, कृषि कार्यो, जैन पारिस्थितिकी के सुधार में उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त टैंकरों से जलापूर्ति की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसमें 75 प्रतिशत जल बहाव को रोककर जल संचय में सफलता मिलेगी।    

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने जल संचय के सर गंवाई तालाब के कार्य की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से जल संरक्षण संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री काफी देर रूककर वहां इस गंवाई तालाब के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी तथा इस वर्ष 27 जनवरी से शुरू हुए कार्य की अब तक की प्रगति के चित्रों को देखा।    

केन्द्रीय मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री का ग्रामीणों ने साफा बंधवाकर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो के संबंध में विचार विमर्श किया और कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने जल संचय के लिए यह बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण अभियान चलाया है।अ

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply