- May 15, 2015
भारत और मंगोलिया : चिकित्सा पद्धति व होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत और मंगोलिया के बीच पारम्परिक चिकित्सा पद्धति व होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी।
प्रस्तावित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से दोनों देशों के बीच पारम्परिक चिकित्सा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे दोनों देश अपनी साझी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत की महत्ता को स्वीकार कर सकेंगे।
सहमति पत्र भारत की पारम्परिक चिकित्सा पद्धति व मंगोलिया में होम्योपैथी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को संगठित ढांचा प्रदान करेगा।