भारत और भूटान के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर

भारत और भूटान के बीच  समझौता  (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर

पेसूका ———————– प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ेभारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण, बैंचमार्किंग और बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग में द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

भारत और भूटान के एक दसूरे के साथ लम्‍बे समय से कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्‍कृतिक संबंध चले आ रहे हैं। भारत-भूटान मैत्री संधि पर फरवरी 2007 में हस्‍ताक्षर होने से आपसी संबंध और मजबूत हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जून 2014 में भूटान की राजकीय यात्रा की थी।

इस यात्रा ने दोनों देशों के मध्‍य नियमित रूप से उच्‍च स्‍तरीय अदान-प्रदान की परंपरा को और मजबूत किया है। भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष राष्‍ट्रीय हित से संबंधित क्षेत्रों में घनिष्‍ठ समन्‍वय और सहयोग जारी रखने पर सहमत हुए थे।

यह समझौता ज्ञापन भारत-भूटान मैत्री संधि के अनुच्‍छेद 2,7 और 8 को आगे बढ़ाने के क्रम में है। इस समझौता ज्ञापन से शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी जो अगस्‍त 2003 में स्‍थापित भारत-भूटान प्रतिष्‍ठान में निर्दिष्‍ट उद्देश्‍य भी हैं। दोनों देशों के मध्‍य पहले से ही जल-विद्युत सहयोग चल रहा है, जो आपसी सहयोग का अनुकरणीय नमूना है।

इस समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्‍ल्‍यूडी) को पहा‍ड़ी सड़क के निर्माण में अनुभव का लाभ प्राप्‍त होगा, जो जम्‍मू–कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विभिन्‍न राज्‍यों के लिए सर्वोपरि महत्‍व का है। सीपीडब्‍ल्‍यूडी को भी भूटान में कुछ सड़क निर्माण प‍रियोजनाएं मिलने की उम्‍मीद है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply