भारत एवं कोरिया के बीच एक नये संशोधित दोहरा कराधान निवारण समझौता

भारत एवं कोरिया के बीच एक नये संशोधित दोहरा कराधान निवारण समझौता

पेसूका ————- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की सियोल यात्रा के दौरान दोहरे कराधान को टालने और आय पर टैक्‍स के संदर्भ में राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम के लिए भारत एवं कोरिया के बीच एक नये संशोधित दोहरा कराधान निवारण समझौते (डीटीएए) पर 18 मई, 2015 को हस्‍ताक्षर किए गए थे।

दोनों देशों द्वारा प्रक्रियागत आवश्‍यकताओं को पूरा कर देने के बाद यह समझौता 12 सितम्‍बर, 2016 से प्रभावी हो गया है। भारत एवं कोरिया के बीच पूर्ववर्ती दोहरा कराधान निवारण समझौते पर 19 जुलाई, 1985 को हस्‍ताक्षर किए गए थे और इसे 26 सितम्‍बर, 1986 को अधिसूचित किया गया था।

नये डीटीएए के प्रावधानों का असर 01 अप्रैल, 2017 को शुरू होने वाले वित्‍त वर्ष अथवा उसके बाद के वित्‍त वर्षों में अर्जित होने वाली आय के संदर्भ में भारत में असर पड़ने लगेगा।

नये डीटीएए की कुछ मुख्‍य बातें निम्‍नलिखित हैं:

· पूर्ववर्ती डीटीएए में शेयरों पर पूंजीगत लाभ के निवास आधारित कराधान के लिए प्रावधान किया गया था। शेयरों पर पूंजीगत लाभ के कराधान से संबंधित भारतीय नीति के अनुरूप ही संशोधित डीटीएए में उस पूंजीगत लाभ के स्रोत आधारित कराधान का प्रावधान किया गया है जो शेयरों के हस्तांतरण से अर्जित होता है और जिसमें 5 फीसदी से ज्‍यादा शेयर पूंजी शामिल है।
· निवेश एवं प्रौद्योगिकी के सीमा पार प्रवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से संशोधित डीटीएए में तकनीकी सेवाओं से संबंधित शुल्‍कों अथवा रॉयल्‍टी पर विथहोल्डिंग टैक्‍स की दर को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने और ब्‍याज आमदनी पर भी विथहोल्डिंग टैक्‍स की दर को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है।
· स्रोत आधारित कराधान की भारतीय नीति के अनुरूप संशोधित डीटीएए के तहत अधीनस्‍थ एजेंट स्थायी प्रतिष्ठान से जुड़े प्रावधानों के दायरे को बढ़ा दिया गया है।
· दोनों देशों के बीच शिपिंग के जरिये वस्‍तुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और शिपिंग आमदनी के कराधान के अंतर्राष्‍ट्रीय सिद्धांत के अनुरूप संशोधित डीटीएए में इसके अनुच्‍छेद-8 के तहत अंतर्राष्‍ट्रीय यातायात से होने वाली शिपिंग आमदनी के विशिष्‍ट निवास आधरित कराधान का प्रावधान किया गया है।

संशोधित डीटीएए का मुख्‍य उद्देश्‍य दोनों देशों के करदाताओं को दोहरे कराधान के बोझ से मुक्ति दिलाना है, ताकि भारत और कोरिया के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं के प्रवाह को बढ़ावा देते हुए इसे नई गति प्रदान की जा सके। संशोधित डीटीएए भारत और कोरिया के निवासियों के लिए कर संबंधी निश्चितता प्रदान करता है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply