भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को नोटिस—उच्च न्यायालय औरंगाबाद –

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को नोटिस—उच्च न्यायालय  औरंगाबाद –

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन की ओर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ख़िलाफ़ या रिट याचिका दाखिला की है.

आज तारीख 11/06/2019 को सुनवाई हुई .जिसमें ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन के वकील एन.आर. थोरात एवं एम. डी. नरवडकर ने मा.उच्च न्यायालय के सामने ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन के कार्य के बारे में बताया. और उसे सुनकर मा.उच्च न्यायालय ने BCCI और खेल मंत्रालय भारत सरकार को फिर से नोटिस भेजी है.

यह रिट याचिका ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन के मुख्य सचिव लवकुमार जाधव द्वारा दाखिल की गई है.

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन के मुख्य सचिव लवकुमार जाधव ने बताया हें की ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन ने अभी BCCI को कई बार पत्र भेजे है. अब तक 13000 से भी ज्यादा खिलाडीयों को तैयार की गई है.

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन का काम 23 से ज्यादा राज्यों में है तथ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडीयों को भी BCCI के रणजी ट्रॉफी समेत सभी टूर्नामेंट जल्द से जल्द मिलने की पूरी उम्मीद है.

रिट नं.1165/2017

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट एसोशिएसन

मुख्यसचिव लवकुमार जाधव
मो.09403204353

Related post

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली  IAS

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली IAS

  जांच में क्या मिला ? लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली अाई…
सामाजिक पहल से ही लिंग आधारित हिंसा ख़त्म हो सकती है

सामाजिक पहल से ही लिंग आधारित हिंसा ख़त्म हो सकती है

कविता धमेजा(जयपुर)——महिलाओं के विरुद्ध हिंसा आज भी हमारे समाज में एक गंभीर समस्या बनी हुई है.…
खुले में शौच से मुक्त नहीं हुआ है गांव

खुले में शौच से मुक्त नहीं हुआ है गांव

उर्मिला नाई (लूणकरणसर)——— देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पांच वर्ष पूर्व…

Leave a Reply