भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक

पेसूका (नई दिल्ली) –               भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक आज उद्योग भवन में आयोजित की गयी। इस्पात और खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और सेल के शीर्ष प्रबंधन ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभी स्तरों पर लागत घटाने के महत्व पर जोर दिया। पिछली तिमाही में हुई निवल हानि पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने मूल्य संवर्धित उत्पादन बढ़ाने और उत्पादकता सुधारने की जरूरत की ओर इशारा किया। श्री तोमर ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी कायम रखने के लिए जोरदार तरीके से विपणन करने और बिक्री योग्य इस्पात के उत्पादन में सुधार लाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सेमाइ के उत्पादन में कमी लाने और माल-सूची घटाने के लिए बेहतर परिचालन प्रबंधन की जरूरत पर प्रकाश डाला।1

      श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने निर्देश दिया कि सेल के ढांचे के समस्त मूल्याकंन के लिए इस्पात मंत्रालय द्वारा एक बाह्य सलाहकार की नियुक्ति भी की जाए। सलाहकार को महत्वपूर्ण परियोजनाओं और उनमें गतिरोधों का पता लगाने का अधिकार दिया जाए। वह समग्र परिचालन तथा विपणन रणनीति की सिफारिश करे, समयबद्ध और परिणाम-जन्य रणनीति का प्रस्ताव करे और वह इस्पात मंत्रालय के साथ समन्वय करके इस रणनीति की निगरानी करने के साथ-साथ  इसका निष्पादन भी कराए।

इससे पूर्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव डॉ. अनूप के.पुजारी, जिनके पास सेल के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार है, ने सेल की गतिविधियों की नियमित रूप से निगरानी करने के लिए बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी।

इस्पात सचिव सुश्री अरूणा सुन्दरराजन ने कहा कि सेल अपनी कॉरपोरेट यात्रा के अग्रिम स्तर पर है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर न्याय संगत रूप से तेज़ी से काम करने की जरूरत है। इस बैठक में सेल द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्य योजना को प्रभावी रूप से लागू किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एनएसआर बढ़ाना और परिचालन लागत को कम करना होना चाहिए ताकि कंपनी 2015-15 दूसरी छमाही में सकारात्मक लाभ प्राप्त कर सके।

 केन्द्रीय इस्पात और खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 24 नवंबर, 2015 को नई दिल्ली में आयोजित इस्पात मंत्रालय की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस्पात मंत्रालय की सचिव श्रीमती अरूणा सुन्दरराजन और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव तथा सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अनूप के.पुजारी भी इस अवसर पर मौजूद हैं।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply