भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014: ‘‘बिहार मंडप‘‘ को मिला स्वर्ण पदक

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014:  ‘‘बिहार मंडप‘‘ को मिला स्वर्ण पदक
बिहार के विकासात्मक पहलुओं की उपलब्धि है ‘‘बिहार मंडप‘‘ को मिला स्वर्ण पदक- 
 श्री विपिन कुमार, अपर स्थानिक आयुक्त, बिहार

नई दिल्ली:श्री विपिन कुमार, अपर स्थानिक आयुक्त बिहार ने कहा है कि बिहार के विकासात्मक पहलुओं की उपलब्धि है ‘‘बिहार मंडप‘‘ को भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014 में मिला स्वर्ण पदक। श्री कुमार ने कहा कि ‘‘बिहार मंडप‘‘ को मिले स्वर्ण पदक का श्रेय समस्त बिहारवासियों को जाता है। मंडप से सम्बद्व सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। साथ ही स्वर्ण पदक मिलने का यह सिलसिला चलता रहे इसके लिए सतत तैयार रहने एवं संवेदनशीलता को बनाए रखने की आवश्यकता है। श्री कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के फलकनुमा थियेटर में आयोजित भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014 के पुरस्कार वितरण समारोह में ‘‘बिहार मंडप‘‘ की ओर से स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए ये बातें कही।

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014 विषयक उत्कृष्टपवेलियन के लिए ‘‘बिहार मंडप’’ को स्वर्ण पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी थी। उक्त घोषणा के अनुरूप आज मेला के अंतिम दिन दिनांक 27-11-14 को प्रगति मैदान में शकुन्तलम कक्ष स्थित फलकनुमा थियेटर में इंडियन ट्रेड प्रोमोशन आॅर्गनाईजेशन के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ0 महेश शर्मा, माननीय केन्द्रीय संस्कृति औरपर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागरिक उड्ययन राज्य मंत्री सेअपर स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार ने ‘बिहार मंडप’ का स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

उक्त समारोह में मंचासीन माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्रीके अलावा अध्यक्ष, 34वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के श्रीमती रीता मेनन, श्री वी कुमार, श्री राजीव खेर तथा श्री एम0 श्रीवास्तव शामिल थे। उक्त समारोह का प्रारम्भ पारस्परिक अभिवादनोपरांत सरस्वती वंदना के गायन की प्रस्तुति से हुआ। उक्त समारोह में विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण एवं कांस्य पदकों से विभिन्न राज्य में मंडप, फुड रेस्टोरेंट,विदेश सेक्टर आदि को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया।
ध्यातव्य है कि यह पुरस्कार ‘बिहार मंडप’ को पहली बार प्रदान किया गया है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply