• March 7, 2016

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रगति की सराहना :- प्रमुख चिकित्सा सचिव,गुजरात :: वाहन जब्त करने की चेतावनी

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रगति की सराहना :- प्रमुख चिकित्सा सचिव,गुजरात :: वाहन जब्त करने की चेतावनी

 जयपुर –(सू०ज०वि०) –गुजरात के प्रमुख शासन सचिव तथा आयुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री जे.पी. गुप्ता ने शनिवार को स्वास्थ्य भवन में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की सराहना की जानकारी ली एवं इस योजना की सराहना की। उन्होंने प्रदेश में प्रारंभ किये गये अभिनव कार्यक्रम आशासाॅफ्ट एवं समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन की भी प्रशंषा की । 1

प्रमुख चिकित्सा सचिव ने गुजरात में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का अनुभव साझा करते हुए बताया कि राजस्थान में योजना क्रियान्वयन के लिए गुजरात की तुलना में तेजी से सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुजरात में भी योजना के प्रांरभिक चरण में अनेक समस्याओं आयीं लेकिन ऐसी समस्याओं का निराकरण राजस्थान में त्वरित किया जा रहा है। उन्होंने निशुल्क दवा व जांच योजना, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त आशासाॅफ्ट वेयर सहित सीमेम एवं कुशल मंगल कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में 22 दिसम्बर 2015 से कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित कुपोषण प्रबन्धन कार्यक्रम (सीमेम) प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में चिन्ह्ति 9 हजार 500 बच्चों को हर रविवार को पोषण-डे पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार खिलवाया गया। उन्होंने बताया कि सी-मेम कार्यक्रम के पहले सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आए 9 हजार 292 बच्चों को पोषण आहार दिया गया। इनमें से 7 हजार 494 बच्चों के वजन में पिछले एक सप्ताह में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने राजकीय अस्पतालों के उपकरणों के माॅनीटरिंग सिस्टम के ई-उपकरण की जानकारी भी दी।

मिशन निदेश आरएमएससीएल श्री ओमप्रकाश कसेरा ने निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच योजना के प्रीक्योरमेंट प्रबंधन, क्रियान्वयन एवं माॅनिटरिंग की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में निदेशक आरसीएच डा. वी. के. माथुर, परियोजना निदेशक एनएचएम श्री अनिल कुमार अग्रवाल, उप शासन सचिव श्री शाहीन अली खान, निदेशक एड्स डाॅ. एस.एस. चैहान, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनुराधा असवाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

वाहन जब्त करने की चेतावनी  ————- कर जमा नहीं करा कर जिले में संचालित होने वाले टेक्सी एवं मैक्सी केब के वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग द्वारा उनकी वाहन जब्त करने एवं परमिट निलम्बित तथा निरस्त करने की चेतावनी देते हुए जारी नोटिस पर आज आर.टी.ओ. आॅफिस में पहले दिन हुई जन सुनवाई में 245 वाहन स्वामी उपस्थित हुए और सुनवाई के दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बकाया कर राज्य कोष में जमा करवाया।

यह जानकारी देते हुए प्रादेषिक परिवहन अधिकारी डाॅ. मन्ना लाल रावत ने बताया कि इन वाहन स्वामियों से बकाया कर के पेटे 28.54 लाख रूपये वसूल किया गया। अब अगली सुनवाई कल रविवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1:00 को भविष्य में किसी भी प्रकार के परमिट जारी करने से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बिना कर जमा कराये अवैध रूप से संचालित टेक्सी, मैक्सी केब वाहनों की धरपकड़ के लिये संभाग भर में 17 विभागीय उड़नदस्तों को तैनात किया गया है। फलतः संभाग में विगत चार दिवसों में 5300 वाहनों के विरूद्ध विभिन्न अभियोगों में चालान बनाये गये हैं। प्रादेषिक परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस माह में विगत चार दिनों में विभिन्न श्रेणियों के 225 वाहनों को जब्त किया गया है एवं 157 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है।

संभाग में शत प्रतिषत राजस्व वसूली के लिये अतिरिक्त प्रादेषिक परिवहन अधिकारी को राजसमंद जिले में तैनात किया गया है जबकि बाकि जि़लों में संबंधित जिला परिवहन अधिकारी अपने जिलों में विभागीय दायित्वों के निर्वहन एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इसके साथ ही उदयपुर जिले में तैनात दो जिला परिवहन अधिकारियों के मध्य भी जिले के सभी उपखण्डों का कार्य दे दिया गया है जो इन क्षेत्रों में संचालित अवैध वाहनों, परिवहन यानों एवं नियम विरूद्ध कार्य करने वाले डीलर्स के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply