• September 17, 2015

भामाशाह योजना: 2 लाख 43 हजार 120 परिवारों का नामांकन

भामाशाह योजना: 2 लाख 43 हजार 120 परिवारों का नामांकन

जयपुर – राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीणजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाने वाले सम्पूर्ण लाभों को बिना देरी के संबंधित परिवार बैक खातों में सीधे जमा करवाने पर उन्हें इन लाभों की पूरी पारदर्शिता साफ नजर आने लगी हैं।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे की महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को साकार मूर्त रूप देने वाली भामाशाह योजना में प्रत्येक महिला मुखिया के नाम बैक खाते खोल कर उन्हें अपने परिवार को संवारने का पूरा पूरा श्रैय दे दिया गया। जिससे महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान कर नए आयाम स्थापित कर रही हैं। वहीं भामाशाह योजना के माध्यम से लाभों का वितरण प्रारंभ होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्पूर्ण लाभ पारदर्शी एवं त्वरित रूप में मिल रहा हैं।
बांसवाडा जिले में अब तक 2 लाख 43 हजार 120 परिवारों का हुआ नामांकन
इस जनजाति बाहुल्य अंचल में भामाशाह योजना के अंतर्गत जिले में कुल 2 लाख 43 हजार 120 भामाशाह परिवार के रूप में नामांकन किया गया । वहीं इन परिवारों के 8 लाख 60 हजार 729 भामाशाह परिवार सदस्यों का नामांकन किया जा चुका है और इसके साथ ही ई-मित्र केन्द्रों पर 44 हजार 609 परिवारोंएवं एक लाख 68 हजार 264 परिवार के सदस्यों का भामाशाह नामांकन भी सम्मिलित हैं। जिले में अब 34 हजार भामाशाह कार्ड वितरण संबंधित ग्राम सेवकों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा हैं।
ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से नामांकन में चालू माह में राज्य में अव्वल
ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से नामांकन में बांसवाड़ा जिला सितम्बर माह में सम्पूर्ण राज्य में जनसंख्या के अनुपात की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है और प्रतिदिन तीन हजार से अधिक नामांकन इन ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहे हैं।
ई-मित्र केन्द्रों पर आगामी 31दिसम्बर,15 तक शेष रहे परिवारों का नि:शुल्क होगा पंजीयन
राज्य सरकार द्वारा भामाशाह नामांकन के लिए सभी ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से आगामी 31 दिसम्बर,2015 तक सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इन ई-मित्र केन्द्रों पर शिविरों के दौरान शेष रह गए परिवार एवं परिवार के सदस्यों द्वारा नि:शुल्क भामाशाह नामांकन कराया जा सकेगा।
तीन बड़ी योजनाओं के बाद अब अन्य लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा
इस आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं नरेगा योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते, भामाशाह नामांकन तथा आधार से जोडऩे के लिए सीडिंग कार्य भामाशाह पोर्टल पर किया जा रहा है। जिले में अब तक इन तीनों योजनाओं के एक लाख 32 हजार 7 लाभार्थियों को भामाशाह प्लेटफॅार्म से जोड़ा जा चुका है और शेष का सीडिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जिला प्रशासन अब निकट भविष्य महिलाओं से जुड़ी अहम जननी सुरक्षा योजना, विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के लाभार्थियों को भी भामाशाह योजना प्लेटफॅार्म के माध्यम से ही लाभान्वित किए जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा हैं। जिससे उक्त योजनाओं का सम्पूर्ण लाभों को बिना देरी के संबंधित परिवारों को उपलब्ध कराया जावेगा।
लाभार्थी परिवारों को ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से माईक्रों एटीएम से राशि प्राप्त कर सकेगें
जिले में भामाशाह योजना के माध्यम से लाभार्थियों को मिलने वाले लाभों को अपने घर के नजदीक ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-मित्र केन्द्रों को कुल 281 माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराये गए है। इसमें से 259 माईक्रों एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों एवं 22 माईक्रो एटीएम क्षेत्र में उपलब्ध करवाए गए है।
भामाशाह कार्डधारियों को संबंधित बैकों द्वारा खातेधारियों को उक्त ई-मित्र केन्द्रों से माईक्रो एटीएम के माध्यम से एक दिन में कम से कम एक सौ रुपए तथा अधिकतम एक हजार रुपए की धनराशि आहरित करने हेतु रूपी कार्ड उपलब्ध करवाएं जा रहे है जिससे उक्त कार्डधारी अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्रों पर पहुंच कर अपने रूपी कार्ड के माध्यम से अपनी राशि को आहरित कर सकेगे। इसके साथ ही उक्त कार्डधारी शहर व कस्बों में स्थापित विभिन्न बैंकों के स्थापित एटीएम सेन्टरों से अपने रूपी कार्ड से धनराशि आहरित भी कर सकेगें।
जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पृथक-पृथक स्तरों पर प्रशिक्षण
भामाशाह योजना के तहत बांसवाड़ा जिले में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अलग-अलग स्तरों पर होने वाली बैठकों में योजना का व्यापक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योजना से जुड़े अधिकारियों के माध्यम से भामाशाह कार्ड वितरण एवं डाटा सीडिग़ कार्य में गति लाई जा रही है ताकि पात्र व्यक्ति को सरकार की प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी-डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) का पूरा पूरा लाभ सीधे ही उनके खाते में जमा हो सकें।
जनजागृति के लिए भामाशाह योजना पर विशेष फिल्म का प्रदर्शन
बांसवाड़ा जिले में भामाशाह योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला परिषद, नगर निकायों की साधारण सभा, सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक, जिला व ब्लॉक स्तरीय बैक अधिकारियों की बैठकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की बैठकों में भी भामाशाह पोर्टल पर तैयार की गई भामाशाह योजना संबंधित विशेष फिल्म का प्रदर्शन कर विशेष जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे वंचित रहे परिवार व उनके सदस्यों के भामाशाह नामांकन करने में मददगार साबित होगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply