- September 1, 2015
भामाशाह योजना में बढी शहरी क्षेत्र की भागीदारी
कोटा, 1 सितम्बर। महिला सशक्तिकरण और वित्तीय सशक्तिकरण की अपनी तरह की अनूठी भामाशाह योजना में नामांकन के प्रति अब शहरी क्षेत्र के निवासियों की रुचि बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र के निवासियों का नामांकन अब तक जहां चुनौती बना हुआ था, वहीं अब यह नामांकन हर दिन गति पकड़ रहा है। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नामांकन प्रतिशत 44.21 हो चुका है। सीधे लाभ हस्तांतरण की विशेषता के कारण पारदर्शी और त्वरित होने के कारण योजना में शहरी क्षेत्र के निवासी भी उत्साह से जुड रहे हैं।
जिला भामाशाह अधिकारी सांख्यिकी उप निदेशक जे पी महावर ने बताया कि जिले में 427109 परिवार, 2097849 व्यक्तियों में लक्षित नामांकन के विरूद्ध 89.58 प्रतिशत परिवार तथा 57.42 प्रतिशत व्यक्तियों का नामांकन किया जा चुका है। जिले में 31 अगस्त तक शहरी क्षेत्रों 44.21 प्रतिशत परिवारों का तथा 28.48 प्रतिशत व्यक्तियों का नामांकन हो चुका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87.35 परिवारों का नामांकन उत्साहजनक प्रगति है। ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित नामांकन के विरूद्ध 87.35 प्रतिशत परिवार तथा 54.99 प्रतिशत व्यक्तियों का नामांकन किया जा चुका है। सुल्तानपुर और इटावा नामांकन में सबसे आगे रहे हैं।
शहरी क्षेत्रों में नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत अब तक 41.36 परिवारों को भामाशाह नामांकन से जोडा जा चुका हैै। नगर पालिका कैथून में 95.51 , नगर पालिका सांगोद में 96.56 प्रतिशत तथा नगर पालिका रामगंजमंडी में 62.78 प्रतिशत परिवारों का नामांकन कर लिया गया है। ये वे परिवार हैं जिनकी महिला मुखियाओं सहित सभी सदस्य पंजीकृत हो चुके हैं।
पंजीकरण जारी
जिला भामाशाह प्रबंंधक ने बताया कि योजना में ई मित्र केन्द्राें पर निशुल्क पंजीकरण जारी हैं। महिला मुखिया एवं परिवार के सदस्य आधार कार्ड एवं बैंक खातों की संख्या व पहचान दस्तावेजों के साथ अपना नामांकन करा सकते हैं। प्राथमिकता के तौर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं के वंचित लाभार्थी पंजीकरण कराएं ताकि उन्हंंे भामाशाह प्लेटफॉर्म के जरिये सीधे लाभ हस्तांतरण की सुविधा दी जा सके।