• September 10, 2015

भामाशाह योजना:: पॉयलट ब्लॉक सांगानेर

भामाशाह योजना:: पॉयलट ब्लॉक सांगानेर

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पॉयलट ब्लॉक के रूप में जिले की सांगानेर पंचायत समिति का चयन किया गया है जिसकी 30 ग्राम पंचायतों में कुल 13 हजार 258 पेंशनधारियों में से 6 हजार 142 पेंशनधारियों को भामाशाह योजना व आधार तथा बैंक खातों से जोड़कर सीडिग़ का कार्य किया जा चुका है।

इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कुल एक्टिव वर्कर 6 हजार 108 जॉबकार्ड धारियों में से 3 हजार 756 जॉबकार्ड धारियों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 38 हजार 16 राशनकार्ड धारियों में से 7 हजार राशनकार्ड धारियों को भामाशाह योजना व आधार तथा बैंक खातों से जोडकर सीडिग़ का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष रहे पेंशनधारियों, जॉबकार्डधारियों एवं राशनकार्डधारियों के सीडिग़ का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply