• April 25, 2016

भामाशाह योजना के लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन

भामाशाह योजना के लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन

जयपुर —— उदयपुर जिले में रविवार का दिन ग्राम उदय से भारत उदय के नाम समर्पित रहा। पंचायतीराज दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण नर-नारियों ने उत्साह से भाग लिया। इनमें भामाशाह योजना से जुड़ चुके विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वर्ष 2015-16 में प्रदत्त्त लाभों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ प्रथम प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिले में हुई ग्राम सभाओं में जन प्रतिनिधियों एB_Udaipur-7वं अधिकारियों ने हिस्सा लिया और ग्रामीणों के समक्ष पंचायतीराज दिवस की चर्चा की और भामाशाह योजना की उपलब्धियों, ग्रामीण विकास योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा एवं सरोकारों से जुड़ी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी और इनका पूरा-पूरा लाभ उठाने के लिए सजग रहने और शेष रहे लोगों को योजना से जुड़ने का आह्वान किया।

ग्राम सभाओं में क्षेत्रीय विधायकों, प्रधानों, सरपंचों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य  एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों आदि पर जानकारी दी और इनका पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह््वान किया। ग्राम सभाओं के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव भाषण उत्साह से सुना और इसमें कही गई बातों को अमल में लाने का संकल्प लिया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply