• September 18, 2018

भामाशाह बीमा योजना फर्जी अस्पताल को भेंट, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का बीमा करार खत्म

भामाशाह बीमा योजना फर्जी अस्पताल को भेंट,  नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का  बीमा करार खत्म

जयपुर- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को चलाने वाली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा करार खत्म करने की घोषणा कर दी. अस्पतालों को मेल भेज दिया कि 13 सितंबर के बाद किसी भी मरीज का क्लेम नहीं देंगे. हालांकि आनन-फानन में राजे सरकार ने अस्पतालों को मेल भेजकर कहा इलाज करिए, क्लेम दिया जाएगा.

योजना का हश्र —————–

योजना में सरकार ने 500 सरकारी अस्पतालों के साथ 700 निजी अस्पतालों को जोड़ा था. इन अस्पतालों में जांच से लेकर भर्ती, ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त था.

इसका नतीजा यह हुआ कि जिलों, कस्बों और गांवों में कुकुरमुत्तों की तरह अस्पताल खड़े हो गए. जिसमें कई मूलभूत जरुरतों की कमी थी. फलस्वरूप फर्जीवाड़े का खेल और क्लेम के नाम पर सरकारी धन की लूट शुरू हो गई.

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने भी इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद करीब 106 करोड़ के बीमा क्लेम रोक दिए. वसुंधरा राजे सरकार ने इन फर्जी क्लेम की जांच के बजाय कंपनी पर अस्पतालों को भुगतान के लिए दबाव बनाया. इतना ही नहीं सरकार ने बीमा कंपनी के भुगतान नहीं करने पर कंपनी को दिए जाने वाले प्रीमियम में से अस्पतालों के क्लेम की बकाया 106 करोड़ की राशि काट ली है.

सरकार के इस कदम को कंपनी ने बीमा एक्ट का उल्लंघन बता कर पॉलिसी ही रद्द कर दी.

गौरतलब है कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ 1200 करोड़ रुपए का सालाना का बीमा करार किया था. जिसमें से करीब 500 करोड़ के बीमा क्लेम का भुगतान तो छह महीने में ही किया जा चुका है.

अस्पतालों के फर्जी क्लेम पकड़े जाने पर सजा के नाम पर सिर्फ पेनल्टी का ही प्रावधान किया गया है. तीन बार से अधिक फर्जी क्लेम साबित होने पर योजना से बाहर करने का प्रावधान किया गया है.

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply