• September 28, 2015

भामाशाह : बांसवाड़ा जिले में मेगा शिविर : घर-घर सर्वे कार्य

भामाशाह : बांसवाड़ा जिले में  मेगा शिविर : घर-घर  सर्वे कार्य

जयपुुर – बांसवाड़ा जिले में ग्रामीणों के बैक खातों को ऑनलाइन करने हेतु प्रत्येक पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्रों पर मेगा शिविरों के आयोजन में खासी भीड़ उमड़ी और ग्रामीणों ने अपने बैंक खाता संख्या, आधार नम्बर, राशन नम्बर, भामाशाह नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर एवं पेंशन नंबर (पी.पी.ओ) के मूल दस्तावेजों के साथ अपने बैंक खातों को ऑनलाइन करवाने के संग्रहण कार्य मेें रुचि दिखाई। वहीं इन प्रत्येक पंचायत मुख्यालयों पर भामाशाह सीडिंग द्वितीय कार्य के डाटा कलेक्शन के कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों ने दिनभर मेहनत कर अपने पंचायत के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सीडिंग कार्य में व्यस्त नजर आए।

ऑनलाइन सत्यापन के लिए दस्तावेजों का संग्रहण

बांसवाड़ा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शनिवार को ग्रामीणों के विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे ही उनके बैंक खातों में जमा करवाने के लिए उनके बैक खातों के सत्यापन संबंधी की प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाने में दस्तावेजों के संग्रहण में न केवल ग्रामीणजन, बल्कि उक्त अभियान से जुटे कार्मिकों ने भी अच्छी खासी जागरूकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। भामाशाह मेगा शिविरों में डाटा कलेक्शन का कार्य संपादित किया गया।

दो लाख 89 हजार 951 विभिन्न लाभार्थी के डाटा संग्रहण

जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि जिले में दो दिनों से चल रहे बैक खातों के ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत जिले की समस्त पंचायत समितियों में अनुमानित करीबन दो लाख 89 हजार 951 से अधिक विभिन्न लाभार्थी ग्रामीण परिवारों से डाटा संग्रहण कर सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर श्री पवन नानकानी ने बताया कि उक्त मेगा शिविरों में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर करीब 46 हजार 580 पेंशन, एक लाख 28 हजार 987 नरेगा तथा एक लाख 14 हजार 842 राशन संबंधी डाटा कलेक्शन संगृहीत किया गया है।

घर-घर चला सर्वे का कार्य

जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सीधा लाभ उनके बैक खाते में जमा करवाने के उद्देश्य से उनके बैंक खाते खोलने एवं खुले हुए खातों के साथ बैंक खाता संख्या, आधार नम्बर, राशन नम्बर, भामाशाह नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर एवं पेंशन नंबर (पी.पी.ओ.) के मूल दस्तावेजों से मिलान करने हेतु उनके दस्तावेजों के संग्रहण के साथ ही उनका सीडिंग कार्य को पूर्ण करवाने के लिए चुनावी तर्ज पर कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का किया अवलोकन

शनिवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बांसवाड़ा एवं घाटोल पंचायत समितियों के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में आयोजित भामाशाह मेगा शिविरों का निरीक्षण किया और इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ को देख कर उन्होंने ग्रामीणों के बैक खातों के सत्यापन संबंधी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के लिए दस्तावेंजों के संग्रहण कार्य के लिए तैयार किए गए प्रपत्रों को करीबी से देख कर जांच की और ग्रामीणों से बातचीत कर उनके बैंक खातों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply