• July 24, 2016

भामाशाह पशुबीमा योजना का शुभारंभ

भामाशाह पशुबीमा योजना का शुभारंभ

जयपुर —-पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने शनिवार को राजस्थान पशुधन प्रबन्ध एवं प्रशिक्षण संस्थान, जामडोली में भामाशाह पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया। श्री सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत पशुपालकों का अनुदानित प्रीमियम दरों पर बीमा करवाकर उन्हें आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान किया जाएगा।VSHL9500

यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड द्वारा यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी,जयपुर के माध्यम से संचालित की जावेगी, जिस के अन्तर्गत भामाशाह कार्डधारक पशुपाल काें के पशुओं का अनुदानित प्रीमियम दरों पर बीमा करवाया जावेगा।     

इस योजना के तहत गाय, भैंस, ऊँट, घोड़ा, गधा, सांड, पाड़ा, बकरी, भेड़, सूअर का बीमा किया जावेगा। उन्होंने बताया कि बीमा के लिए पशु की कीमत का निर्धारण पशु चिकित्सा अधिकारी, इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि एवं पशुपालक द्वारा किया जावेगा। बीमा एक साल अथवा तीन साल का करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत एस.टी./एस.सी./बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों को निर्धारित प्रीमियम राशि का 30 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी के पशुपाल कों को 50 प्रतिशत जमा करवाना होगा।

प्रीमियम की शेष 70 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। यूं समझें, कितना होगा होगा 50हजार रूपये कीमत वाली भैंस का प्रीमियम इस योजना के तहत एक भैंस का अधिकतम 50 हजार रूपये का बीमा होगा, जिसका कुल प्रीमियम 1604 रूपये होगा। जिसमें एससी, एस टी और बीपीएल पशुपालकों को प्रीमियम के रूपमें 628 रूपये और सामान्य पशुपालकों को 907 रूपये देने होंगे।

प्रीमियम की शेष राशि सरकार द्वारा वहन किया जाएगी। कैसे करवाएं बीमा पशुपालक को अपने पशुओं का बीमा करवाने हेतु निकट के पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर बीमा स्वीकृति पत्र भरना होगा तथा अपने हिस्से की प्रीमियम राशि सर्विस टैक्स सहित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि या संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को जमा करानी होगी। बीमित पशु की पहचान हेतु पशु के टैग लगाया जावेगा एवं पशु का टैग सहित फोटो लिया जावेगा। 

कैसे मिलेगा बीमाक्लेम पशु की दुर्घटना, बीमारी और शल्यक्रिया के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में पशु पालक को बीमा कम्पनी को मोबाईल/दूरभाष/ई-मेल/मोबाईलपर एस.एम.एस. अथवा व्यक्तिशः सूचित करना होगा। पशुपालक द्वारा डोक्यूमेंट जमा कराने के बाद क्लेम का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा 15 दिन में पशुपालक के बैंक खाते में सीधे ही कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर पशुपालन मंत्री द्वारा 14 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश शर्मा, पशुपालन विभाग निदेशक श्री अजय कुमार गुप्ता और राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेष शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और पशुपालक मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply