भानपुर खंती के आस-पास वृक्षारोपण

भानपुर खंती के आस-पास  वृक्षारोपण

महेश दुबे————————- भोपाल के भानपुर खंती में अब कचरा डंप नहीं होगा। कचरा डंपिंग का काम रविवार 29 मई से बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। भानपुर खंती के और आस-पास के क्षेत्र में वन विकसित करने के लिये वृक्षारोपण शुरू होगा। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा मौका मुआयना के दौरान मौजूद पार्षद और स्थानीय नागरिकों के बीच आयुक्त नगर निगम श्रीमती छवि भारद्धाज ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री श्री गौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शहर के बीच में कचरा डंपिंग के स्थान को बदलने के प्रयास का परिणाम है कि अहमदपुर छावनी में कचरा डंप करने का स्थान विकसित किया गया है। उस एरिया में लगभग सभी व्यवस्थाएँ पूरी हो चुकी हैं।

भानपुर खंती में कचरा डंप होने से होने वाले प्रदूषण से आस-पास की लगभग एक लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कचरा डंपिंग बंद होने से और इस स्थान पर पौधे लगने से यहाँ की आबादी को रहने के लिये अनुकूल वातावरण मिल सकेगा।

मौके पर मौजूद पार्षद श्री लीलाकिशन माली, सुश्री तुलसा वर्मा, श्री संजय वर्मा, श्रीमती आशा जैन ने बताया कि कचरे में आग लगने से उठने वाला धुआँ आँखों में जलन और साँस लेने में तकलीफ देता है। वायु और जल-प्रदूषण के चलते यहाँ की आबादी को तपेदिक, केंसर जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने कहा कि वृक्षारोपण के काम में वह जन-भागीदारी भी करेंगे।

श्री गौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा एक सितम्बर 2016 से वृक्षारोपण शुरू किया जायेगा। वे पहला वृक्ष एक सितम्बर को आकर लगायेंगे। हर नागरिक एक-एक पौधा लगायेगा और यहाँ एक लाख पौधे लगाये जायेंगे।

 

Related post

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…
डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

PIB Delhi——– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने  डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 के शुभारंभ के…

Leave a Reply