• October 18, 2016

भाजपा हताश व उत्तर प्रदेश में हालत दयनीय:- सुश्री मायावती

भाजपा  हताश व उत्तर प्रदेश में  हालत  दयनीय:-  सुश्री मायावती

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर 2016: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने देश के रक्षा मंत्री श्री मनोहर परिकर द्वारा पाकिस्तान के साथ नियन्त्रण रेखा के भीतर जाकर आतंकी कैम्पों पर ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक‘‘ करके आतंकी कैम्पों को तबाह करने की सेना की कार्रवाई का श्रेय पूरी तरह से सेना को ही देने के बजाय पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को और अब आर.एस.एस. को देने की तीव्र आलोचना करते हुये कहा कि ऐसा करके उन्होंने सेना के पराक्रम का अपमान किया है, जो अति-निन्दनीय है।

सुश्री मायावती ने आज जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के नियन्त्रण वाले कश्मीर में भीतर जाकर आतंकियों के खिलाफ अपनी जान हथेली पर रखकर अत्यन्त सफल सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिये सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा जरूरी है, परन्तु भाजपा व देश के रक्षा मंत्री श्री परिकर तथा स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा इसका श्रेय लेकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करना काफी ग़लत है।

सेना की इस कार्रवाई का उत्तर प्रदेश व कुछ अन्य राज्यों में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में घोषित तौर पर भाजपा द्वारा इसका चुनावी लाभ उठाने का प्रयास उतना ही ग़लत व निन्दनीय है, जितना की रक्षा मन्त्री द्वारा इस सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय आर.एस.एस. जैसे संगठन को देना।

वैसे भी यह सर्वविदित है कि आर.एस.एस. एक सर्वमान्य संस्था नहीं है, क्योंकि इसका एजेण्डा घृणा व नफरत पर आधारित विभाजन व विघटनकारी है। इतना ही नहीं, अपने आपको सांस्कृतिक संस्था घोषित करने वाले आर.एस.एस. संगठन के लोग हमेशा राजनीतिक उद्देश्य से ही काम करते हैं और चुनावों में भी अपनी खास मानसिकता के तहत एक पार्टी विशेष के लिये ताबड़-तोड़ काम करने का प्रयास करते हैं और अब तो इनके लोग खुले तौर पर बीजेपी व उसकी सरकार में शामिल हैं।

सुश्री मायावती ने कहा कि ’’सर्जिकल स्ट्राइक’’ की कार्रवाई पूर्णतः सैनिक कार्रवाई थी और इसका सारा श्रेय सेना को नहीं देकर इसके नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास अनुचित व देशहित में नहीं है।

सेना को उचित समान व उसके पराक्रम पर उसको श्रेय व बधाई देकर उसके हौंसले को बुलन्द रखना सभी देशवासियों की खास जिम्मेंदारी है, खासकर भाजपा के नेताओं व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रियों को यह बात समझाने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने कहा कि वास्तव में भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी खस्ताहाली व दयनीय स्थिति को लेकर काफी ज्यादा परेशान है, जिस कारण ही अब हर प्रकार से ’’देशभक्ति व राष्ट्रवाद’’ आदि के अविवादित विषय की आड़ में राजनीति करने की कोशिश भाजपा एण्ड कम्पनी (आर.एस.एस. सहित) द्वारा की जा रही है।

इतना ही नहीं बल्कि इसी क्रम में भाजपा द्वारा दूसरी पार्टियों में तोड़-फोड़ करके उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते रहने से भी यह साबित होता है कि खासकर उत्तर प्रदेश के मामले में भाजपा कितनी ज्यादा हताश है।

ह्न्जबी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली – 110001

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply