भाजपा प्रत्याशी लिंग परीक्षण गिरोह का सरदार

भाजपा प्रत्याशी लिंग परीक्षण गिरोह का सरदार

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)———- भाजपा प्रत्याशी लिंग परीक्षण गिरोह का सरदार—- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिकोहाबाद विधान सभा प्रत्याशी डा. मुकेश वर्मा का भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक प्रबल विरोध कर स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। आज बुधवार को भी महिलाओं ने डा. मुकेश वर्मा के वर्मा नर्सिंग होम में भ्रूण लिंग परीक्षण किये जाने का विरोध करते हुए उनके विरूद्ध जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।3

मैनपुरी रोड पर महिलाओं ने तथा आगरा गेट स्थित मंडी समिति के सामने छात्राओं ने डा. मुकेश वर्मा के फिरोजाबाद जलेसर रोड स्थित वर्मा नर्सिंग एवं मेटरनिटी सेंटर पर विगत् 24 दिसंबर को भ्रूण लिंग परीक्षण किये जाते समय राजस्थान पुलिस द्वारा छापा मारकर वहां तैनात डाक्टर को पकड़ा गया था। ऐसे समाज विरोधी कार्य करने वाले नर्सिंग होम संचालक को भाजपा का टिकट देने का पुरजोर विरोध करते हुए नारे लिखीं पट्टिकायें लेकर व नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। 2 (2)

महिलाओं ने मैनपुरी रोड से लेकर बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा से पक्का तालाब तक वहीं छात्राओं ने नारे लगाते हुए मंडी समिति, सुभाष तिराहा तक जुलूस निकाला। महिलाओं का कहना था कि भाजपा एक ओर बेटी बचाओ की बात करती है वहीं भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसके नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। विरोध करने वालों में श्वेता सिंह, कुमकुम, मधु कुलश्रेष्ठ, प्रतिभा, सीमा, सुषमा,खुशबू, सरिता, हिमांशी, वंदना, सरिता आदि शामिल थीं।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply