• November 25, 2017

भाजपा ने जीएसटी आमजन पर थोपने का काम किया है—पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा

भाजपा ने  जीएसटी आमजन पर थोपने का काम किया है—पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)———— बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी द्वारा शनिवार को शहर के वार्ड 16 में 20 लाख के विकास कार्यों की शुरूआत की।

विकास कार्यो की शुरुआत के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा ने कहा कि देश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके हक में नीतियां बनाई जा रही हैं जबकि आमजन को बढ़ती महंगाई की दलदल में धकेला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून को जबरदस्ती थोपने की कोशिश की जा रही है। सत्यप्रकाश छिकारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोट बंदी, जीएसटी जैसे नियम भी आमजन पर थोप कर परेशानी बढ़ाने का काम किया है।

सरकार के ऐसे निर्णय के कारण आज देश का मजदूर, किसान गरीब आदमी और अधिक गरीब हो गया है।

इस अवसर पर एमई ओमदत्त, जेई अनिल, टेकचंद खत्री, शेखर सैनी, राजबीर पांचाल, जयभवागन जांगड़ा, करतार जांगड़ा, राजेश भारद्वाज, सत्यओम वर्मा, बसंती, बाला जैन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply