• July 27, 2020

भाजपा देवगढ़ मंडल की कार्यकारिणी घोषित

भाजपा देवगढ़ मंडल की कार्यकारिणी घोषित

प्रतापगढ़ —— प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ मंडल के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा ने कार्यकारिणी के गठन के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त जिला प्रवासी श्रीमती अलका मूंदड़ा एवँ प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत की स्वीकृति एवँ सहमति से देवगढ़ मंडल की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा देवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा ने अपनी मंडल कार्यकारिणी में तीन मंडल महामंत्री, छह मंडल उपाध्यक्ष, छह मंडल मंत्री, मंडल कोषाध्यक्ष, मण्डल मीडिया प्रभारी तथा 45 मंडल कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किये है।

भाजपा देवगढ़ मंडल कार्यकारिणी में तीन महामंत्री रतन लाल मीणा मधुरा तालाब मांगीलाल मीणा जोलर रूपा देवी मीणा ग्यासपुर, छह मंडल उपाध्यक्ष आदेश जैन देवगढ़ श्रीमती कमला मीणा पाल गेंदा लाल मीणा सरीपीपली गंगाबाई मीणा खूँटगढ़, सुरेश पाल सिंह ग्यासपुर, रामलाल मीणा जोलर, छह मंडल मंत्री प्रभु लाल मीणा सरी पीपली, रूपली बाई नकोर सुगना बाई देवपुरा सीताराम गुर्जर नकोर, कन्हैयालाल देवगढ़ दिनेश मीणा देवगढ़, मंडल कोषाध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर नकोर, मंडल मीडिया प्रभारी विक्रम गुर्जर तथा 45 मंडल कार्यकारिणी सदस्य केवलराम मीणा जोलर, अर्जुन लाल मीणा देवगढ़, कालूराम मीणा बिहारा, बँटीराम मीणा नकोर, शांतिलाल देवपुरा इंदिरा मीणा नकोर, नीतू मीणा देवगढ़, भेरूलाल मीणा पाल, रामली बाई मीणा नालवा, संपत गुर्जर नकोर, रमेश चंद्र मीणा टीला, होली राम मीणा आड़ावेला, देवीलाल मीणा राणपुर, गेंदमल मीणा जाम्बुखेड़ा नागुलाल मीणा, जाम्बुखेड़ा, फतेह सिंह सरी पीपली, महेंद्र सिंह पाल बलालिया, बाबूलाल मांडकला पाल, खेमराज पाल, भाणजी राणापाल, देवीलाल गुर्जर नकोर, हेमराज मीणा चिकलाड, प्रेमचंद मीणा मधुरा तालाब, बाबुलाल बोरदी, धूलचंद मीणा चिकलाड़, केशुराम मीणा ग्यासपुर, केशुराम मीणा आड़ावेला, बलवीर मीणा कोतवाल, मांगीलाल रोजमगरी, मांगीलाल पिपली खेड़ा देवपुरा मानमल मीणा नालवा, दिलीप मीणा देवगढ़ भगवतीलाल शामली पठार, प्रभुलाल मालूराम मीणा नालवा, भगवानलाल खेड़ी, मिठूलाल पाल, भगवतीलाल ग्यासपुर नारायण लाल ग्यासपुर भेरूलाल ऊटा खेड़ा लक्ष्मीनारायण गुर्जर नकोर कंवरसिंह मधुरा तालाब मुकेश पाल रामलाल मगरी एवँ रमेश मांडकला को घोषित किया गया है।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply