भवन का शिलान्यास

भवन का शिलान्यास

भोपाल :(प्रदीप वाजपेयी)——— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान वहाँ सिविल लाईन पुलिस थाना के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण और जामदार हॉस्पिटल के नवीन भवन का शिलान्यास भी किया ।

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री शरद जैन, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, मनोनीत विधायक श्रीमती लारेन बी. लोबो, श्री शिव पटेल, श्री जी.एस. ठाकुर, महापोर परिषद के सदस्य कमलेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने शिलान्यास समारोह में मौजूद साधु-संतों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर बताया गया कि राईट टाउन स्टेडियम के समीप बनाये जा रहे जामदार हॉस्पिटल के नवीन भवन में न्यूरोसर्जरी, कार्डियक सर्जरी एवं अन्य सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्व.श्री ईश्वरदास रोहाणी की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री ने जबलपुर में वेटरनरी कॉलेज के प्रवेश द्वार के निकट स्थित उद्यान में स्थापित की गई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्री ईश्वरदास रोहाणी की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने जनसेवा के लिए स्व.श्री रोहाणी की प्रतिबद्धता और उनके अवदान का स्मरण किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply