• December 21, 2018

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का समापन

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का समापन

प्रतापगढ —-: बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा महिलाओ हेतु नि:शुल्क आयोजित सिलाई के 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राजीविका राज्य प्रबन्धक रामनिवास बैरवा, विशिष्ठ अतिथि राजीविका जिला प्रभारी दिनेश पारीक रहे |

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कंसारा ने अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबन्ध मे जानकारी प्रदान की । महिलाओ हेतु सिलाई कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घर बैठे आय प्रदान करने वाला व्यवसाय है । साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ही कम लागत पर सिलाई कार्य शुरू कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है । उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियो को जल्द से जल्द अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु कहा |

मुख्य अतिथि राजीविका राज्य प्रबन्धक रामनिवास बैरवा ने प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए स्वरोजगार के लाभों को प्रकाशित किया साथ ही महिलाओ के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी जोर दिया | वर्त्तमान समय में महिलाओ का प्रत्येक क्षेत्र में योगदान समाज के लिए प्रेरणास्पद एवं आदर्श रूप में साबित हो रहा है तथा प्रत्येक महिला को स्वरोजगार के माध्यम से समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान बनानी चाहिए|

विशिष्ट अतिथि राजीविका जिला प्रभारी दिनेश पारीक द्वारा राजीविका की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया | महिलाओ के समुह में होने वाले लाभों को भी विस्तृत रूप से समझाया गया | संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओ को भी ज्यादा से ज्यादा समुह में जुड़ने और समुह से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया |

इसी अवसर पर राजीविका ब्लॉक प्रबन्धक दीपक चोबीसा द्वारा महिलाओ द्वारा समुह में लिए जाने वाले ऋण एवं इससे रोजमर्रा की’ जरूरतों के आसान तरीके से पूरा कर पाने को बताया गया |

प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिता बोराना ने सभी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि सिलाई के इस प्रशिक्षण के पश्चात सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करे कि आपको किस स्तर पर कार्य करना है फिर उसी अनुसार कार्य की योजना तैयार कर व्यवसाय की शुरुआत करे | साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवसाय में बैंक ऋण की आवश्यकता होने पर संस्थान में सम्पर्क करे ताकि सम्बंधित बैंक में आपके ऋण आवेदन तैयार कर भिजवाये जा सके |

वितिय साक्षरता एवम्‌ ऋण परामर्श केंद्र प्रभारी अशोक कुमार यादव ने प्रशिक्षणार्थियो को शुभकामनाए देकर संस्थान में चल रहे ऋण परामर्श केन्द्र की कार्यविधि पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार यादव ने किया I इस अवसर पर 22 महिला प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए | समापन समारोह में स्टॉफ सदस्य स्वाति जैन, ओमप्रकाश, सीमा टेलर आदि उपस्थित रहे I

संपर्क —-
पी०के० क्ंसारा
(निदेशक)
बरोदा -आर –SETI
प्रतापगढ (राज)
+91 8441821953

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply