- February 5, 2015
ब्लैकरॉक इंडिया निवेशक शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में शिरकत करने आए निवेशकों से कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास रोजगार सृजन के लिए सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत को अपने बुनियादी ढांचे के विस्तार और उन्नयन, दोनों की जरूरत है।
उन्होंने कहबा कि अर्थव्यवस्था के लिए रेलवे विकास का इंजन बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी को सस्ते घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य से अर्थव्यवस्था के विकास को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे ना सिर्फ भारत की जरूरत पूरी होंगी, बल्कि वैश्विक जरूरतें भी पूरी होंगी। शिक्षा पद्धति के संबंध में उन्होंने कहा कि जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, उसे भारत में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में एक कौशल विकास कार्यक्रम हो। यह कार्यक्रम रोजगार प्रदाताओं और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों पर केंद्रित होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक ऐसी नीति में विश्वास करते हैं जिससे विकास हो।
भारत निवेशक शिखर सम्मेलन में 21 प्रमुख वैश्विक निवेशकों ने हिस्सा लिया। संस्थागत निवेशकों की सूची में संपत्ति प्रबंधक, इंशोरर्स, पेंशन फंड और आधिकारिक संस्थान शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने ब्लैकरॉक के सीईओ व चेयरमैन श्री लॉरेंस फिंक और वित्त मंत्रालय को भारत निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी। रात्रिभोज के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली, श्री नितिन गडकरी, श्री सुरेश प्रभु, श्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्री पीयूष गोयल और श्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे।