ब्रैन डेथ मामलों में अंगदान के लिए प्रेरित करें -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

ब्रैन डेथ मामलों में अंगदान के लिए प्रेरित करें -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रत्यारोपण समन्वयकों को ब्रेनडेथ मामलों में संबंधित परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अंगदान श्रेष्ठ दान है एवं अंगदान करने से मृतक के अंग अनेक व्यक्तियों को जीवनदान दे सकते हैं।

श्री राठौड़ सोमवार को जेके लॉन चिकित्सालय में मोहन फाउण्डेशन व जयपुर सिटीजन फोरम के तत्त्वावधान में प्रत्यारोपण समन्वयकों की 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सा संस्थानों के 45 चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों सहित कुल 84 चिकित्साकर्मी भाग ले रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अंग प्रत्यारोपण चिकित्सा विज्ञान का एक क्रान्तिकारी कदम है और कैडेबर ट्रांसप्लांट के जरिये तो एक बे्रनडेड व्यक्ति के अंगों से अनेक रोगियों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अंग प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की लम्बी प्रतीक्षा सूची है लेकिन अंगदान कम होने से इन्हें अंग नहीं मिल पा रहे। उन्होंने इसे ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

श्री राठौड़ ने बताया कि अकेले एसएमएस चिकित्सालय में लगभग 35 हजार व्यक्तियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हुए एवं इनमें से लगभग 10 हजार 600 व्यक्तियों की मृत्यु तो दुर्घटनाओं के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में से लगभग 60 प्रतिशत की मृत्यु ब्रैन डेड से होती है एवं इनके अंगदान अनेक लोगों के लिए जीवनदायी सिद्घ हो सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर से आत्मा निकलने के बाद मृत्यु उपरान्त यदि यह शरीर किसी के काम आ सकता है। महर्षि दधीचि का उल्लेख करते हुए उन्होंने अंगदान के लिए अधिक से अधिक जागरूकता लाकर अंगदान कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंगदान के लिए व्यापक जनचेतना जाग्रत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने अंग प्रत्यारोपण समन्वयकों की अंगदान में भूमिका को रेखांकित करत हुए मानवता के इस कार्य में सक्रिय सहभागिता का आग्रह किया।

जयपुर सिटीजन फोरम की श्रीमती भावना जगवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल, जे.के. लॉन अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता, अंग प्रत्यारोपण के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। मोहन फाउन्डेशन के डॉ. सुनील श्राप ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply