ब्रेल लिपि से मतदान—–दिव्यांग मित्र और सहायता वाहन ने की मतदान करने की राह आसान

ब्रेल लिपि से मतदान—–दिव्यांग मित्र और सहायता वाहन ने की मतदान करने की राह आसान

कटनी जिले की विधानसभा क्षेत्र बडवारा में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये आज हो रहे मतदान में दिव्यांग और अति वरिष्ठ जनराम कलेश, भगवंती देवी सुजान और गणेश प्रसाद जैसे मतदाता उत्साह से भरे नजर आए। पहले इन्हें चुनावों में वोट डालने जाने के लिए अपने बेटे, नाती या घर के किसी अन्य सदस्य पर आश्रित रहना पड़ता था। कभी-कभी घर के सदस्यों के व्यस्त रहने पर उन्हें वोट डालने से भी वंचित होना पड़ता था। इस बार उन्हें दिव्यांग सहायता वाहन घर से मतदान केन्द्र लेकर आया और वोट डालने के बाद घर छोड़ने भी गया। मतदान केन्द्र पर पहुँचने पर दिव्यांग मित्र व्हील चेयर पर बिठाकर अन्दर तक ले गये, जहाँ उन्होंने बड़े आराम से मतदान किया। इन दिव्यांग मतदाताओं का कहना है कि आयोग ने लोकतंत्र में हमारी भागीदारी के लिए सुगम मतदान की सुविधा देकर सराहनीय काम किया है।

ब्रेल लिपि से मतदान———– लोकसभा संसदीय क्षेत्र जबलपुर अंतर्गत दृष्टि-बाधित मतदाता बच्चूलाल नामदेव ने ब्रेल लिपि का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत सिहोरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-242 में दिव्यांग मित्र के सहयोग से मतदान किया। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों को मतदान की सहूलियत के लिये ब्रेल लिपि की सुविधा दी है।

दृष्टि-बाधित रूबी के मतदान के जज्बे को लोगों ने सराहा

दृष्टि-बाधित 20 वर्षीय रूबी गुप्ता के मतदान करने के जज्बे को लोगों ने भरपूर सराहा।नेत्रहीन रूबी कन्या विद्यालय की कक्षा11वीं की छात्रा हैं।रूबी आज नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन मतदान केन्द्र पर प्रात: 9.30 बजे अपने जीवन का पहला मतदान कर खुद को रोमांचित महसूस कर रही है।

उन्होंने बताया कि मतदान करने के तौर-तरीके की जानकारी के लिए उन्हें निर्वाचन कार्यालय से ब्रेललिपि में वोटर गाइड मिली थी।गाइड से मुझे मतदान करने में बड़ी सहूलियत मिली।

रूबी ने मतदान के अपने अनुभव को बताते हुए रूबी ने कहा कि मतदान कर हमें महसूस हुआ कि हम भी भारत देश के नागरिक हैं।उन्होंने कहा कि लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मतदान करना चाहिए। रूबी ने दिव्यांगों को मतदान के लिए दी गई सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग की सराहना की।

मतदान के हौसलों से हारी दिव्यांगता

लोकतंत्र में भरोसा जताने और कर्त्तव्य निभाने के जज्बे से लबरेज जबलपुर जिले के दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आज बढ़-चढ़कर मतदान किया।दिव्यांग, गर्भवती, धात्री एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान की सुविधा मुहैया कराने निर्वाचन आयोग की पहल पर विशेष इंतजाम किए गए थे।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से घर तक वाहन की सुविधा दी गई।इन सफल इंतजामों और प्रयासों की सराहना करते हुए75 वर्षीय दिव्यांग लक्ष्मी रिजवान ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्त्तव्य है।हर नागरिक को मतदान जरूर करना चाहिए।

शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर स्थित मतदान केन्द्र में तैनात दिव्यांग मित्र के साथ और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई व्हीलचेयर में बड़े ठाठ से बैठकर मतदान करने पहुँची लक्ष्मी ने युवाओं के बारे में कहा किसंस्कार अच्छे होना चाहिए और बड़ों के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शारीरिक असमर्थता के कारण मैं सोच रही थी कि वोट डाल भी पाऊँगी कि नहीं, लेकिन आयोग की बेहतर व्यवस्थाओं से मैंने बड़ी सुगमता से मतदान किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply