ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध – उपराष्ट्रपति

ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध – उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति सचिवालय  ——————–उपराष्ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने कहा कि भारत के ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। वे ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होने के लिए एयर इंडिया के विमान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गृह राज्य मंत्री श्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी भी उपराष्ट्रपति के साथ इस यात्रा पर जा रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने ब्रुनेई के साथ मौजूदा द्विपक्षीय आदान-प्रदान के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश आसियान ढांचे के अधीन भारत का एक समन्‍वयक देश रहा है। भारत के साथ इसके घनिष्ठ संबंध हैं, जो कच्‍चे तेल और और प्राकृतिक गैस की खरीदारी पर आधारित थे। अब भारत ब्रुनेई में एक उर्वरक कारखाने की स्थापना करके प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में भागीदारी की संभावना का पता लगा रहा है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा, स्वास्थ्य एवं युवा मामले और खेलों के क्षेत्र में ब्रुनेई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये जा रहे है। किसी भारतीय उपराष्‍ट्रपति की ब्रुनेई की यह पहली यात्रा है।

थाईलैंड के साथ भारत के संबंधों की महत्‍ता के बारे में उपराष्‍ट्रपति ने आतंकवाद का मुकाबला, रक्षा, निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में व्‍यापक सहयोग के बारे में हमारे संबंधों की व्‍यापक प्रकृति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने के बारे में दोनों पक्षों द्वारा लगातार कार्य करने पर संतोष जाहिर किया और कहा कि आतंकवाद की चुनौती से अधिक सख्‍ती से निपटने की जरूरत है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply