ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध – उपराष्ट्रपति

ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध – उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति सचिवालय  ——————–उपराष्ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने कहा कि भारत के ब्रुनेई और थाईलैंड के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। वे ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होने के लिए एयर इंडिया के विमान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गृह राज्य मंत्री श्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी भी उपराष्ट्रपति के साथ इस यात्रा पर जा रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने ब्रुनेई के साथ मौजूदा द्विपक्षीय आदान-प्रदान के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश आसियान ढांचे के अधीन भारत का एक समन्‍वयक देश रहा है। भारत के साथ इसके घनिष्ठ संबंध हैं, जो कच्‍चे तेल और और प्राकृतिक गैस की खरीदारी पर आधारित थे। अब भारत ब्रुनेई में एक उर्वरक कारखाने की स्थापना करके प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में भागीदारी की संभावना का पता लगा रहा है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा, स्वास्थ्य एवं युवा मामले और खेलों के क्षेत्र में ब्रुनेई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये जा रहे है। किसी भारतीय उपराष्‍ट्रपति की ब्रुनेई की यह पहली यात्रा है।

थाईलैंड के साथ भारत के संबंधों की महत्‍ता के बारे में उपराष्‍ट्रपति ने आतंकवाद का मुकाबला, रक्षा, निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में व्‍यापक सहयोग के बारे में हमारे संबंधों की व्‍यापक प्रकृति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने के बारे में दोनों पक्षों द्वारा लगातार कार्य करने पर संतोष जाहिर किया और कहा कि आतंकवाद की चुनौती से अधिक सख्‍ती से निपटने की जरूरत है।

Related post

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…
156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर

156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों…

PIB —- रक्षा मंत्रालय  ने एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वेट लीजिंग के लिए मेट्रिया मैनेजमेंट…
भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

 PIB Delhi ——- भारत के उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाने की प्रतिबद्धता के तहत, भारत सरकार…

Leave a Reply