• July 23, 2018

ब्रिटेन के डिप्टी हाईकमिश्नर औद्योगिक निवेश में रुचि

ब्रिटेन के डिप्टी हाईकमिश्नर औद्योगिक निवेश में रुचि

जयपुर—————– उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान में पेट्रोकेमिकल्स, फूड प्रोसेसिंग, टैक्सटाइल्स, सिरेमिक, हैण्डीक्राफ््ट सहित तकनीक के परस्पर हस्तांतरण आदि विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन और राजस्थान के बीच औद्योगिक निवेश व परस्पर सहयोग से साझा कारोबार की विपुल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में आज राजस्थान औद्योगिक निवेश का प्रमुख केन्द्र बन चुका है।

उद्योग मंत्री शेखावत से उद्योग भवन में सोमवार को यहां ब्रिटेन के डिप्टी हाईकमिश्नर श्री ज्यौफ वैन ने मुलाकात की और राजस्थान तथा ब्रिटेन के बीच कारोबारी तालमेल विकसित करने की इच्छा जताई। श्री वैन ने पेट्रोकेमिकल के साथ ही फूड प्रोसेसिंग, पॉलिस्टर यार्न, टैक्सटाइल, तकनीक को साझा करने, हस्तशिल्प, ज्वेलरी आदि के क्षेत्र में रुचि दिखाई देते हुए कहा कि वे बिट्रेन के निवेशकों व राजस्थान सरकार तथा यहां के निवेशकों के बीच सेतु का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बिट्रेन राजस्थान व गुजरात में निवेश और कारोबारी सहयोग की संवानाएं तलाश रहा है।

श्री ज्यौफ वैन ने बताया कि परस्पर सहयोग को धरातल पर लाने के लिए एक माह बाद पुनः ठोस प्रस्तावों के साथ ब्रिट्रेन के ट्रेड विशेषज्ञों की टीम प्रदेश में आएगी और उच्च स्तर पर चर्चा कर कारोबारी संबंधों को अमली जामा पहनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन राजस्थान से कारोबारी संबंध बनाने का इच्छुक है।

श्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जापानी जोन, डाइकन, जेसीबी जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ ही वल्र्ड क्लास महेन्द्रा सेज जैसे औद्योगिक क्षेत्र विकसित हैं। उन्होंने श्री वैन को सुझाव दिया कि पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एंसेलरी इकाइयों की स्थापना के लिए एचपीसीएल से समन्वय बनाते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पॉलिस्टर यार्न के उत्पादन मेें राजस्थान लीडर है। उन्होंने सेरेमिक, खाद्य पदार्थों के उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में संभाव्य निवेश सहभागिता की जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरुप ने राजस्थान में औद्योगिक निवेश के पांच पिल्लरों की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान महत्वपूर्ण कोरिडोरों से जुड़ा होने के साथ ही कुशल श्रमिकों की सहज सुलभता व आधारभूत सुविधायुक्त प्रदेश है। उन्होंने सिंगल विण्डो सिस्टम सहित निवेश क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

केपीएमजी के नोलेज पार्टनर एवं एसोसिएट निदेशक श्री धवल पिपलानी ने कंप्यूटर स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान के औद्योगिक निवेश के सिनेरियों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक उद्योग श्री डीसी गुप्ता, उप निदेशक श्री संजीव मामगेन और बीआईपी की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गोड भी उपस्थित थीं।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply