- July 6, 2016
ब्रिटिश हाई कमीशन सैक्रेट्री श्री एण्ड्रयू मैकेजी
जयपुर —— विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह से विधानसभा में ब्रिटिश हाई कमीशन सैकण्ड सैक्रेट्री श्री एण्ड्रयू मैकेजी ने भेंट की । श्री मैकेंजी ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष से राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था और विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान का आधे से ज्यादा भाग रेगिस्तानी होने के कारण यहां पानी की कमी है ।
राज्य सरकार ने जल संरक्षण और संवर्धन के लिए आम जन में जागृति लाने हेतु कई योजनाऎं चला रखी हैं । अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जल स्वावलम्बन योजना शुरू की गयी है ।
उन्होंने बताया कि पानी के घटने जलस्तर को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने भी जल संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं और उनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं । विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा में 19 समितियॉं कार्य कर रही है । श्री सिंह ने श्री मैकेंजी को विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी पुस्तक की प्रति भी भेंट की ।