बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 434 विद्यार्थी सम्मानित

बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 434 विद्यार्थी सम्मानित

भोपाल :(राजेश पाण्डेय)————- तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री तथा रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने जावरा में बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 434 विद्यार्थियों का सम्मान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में जानकारी दी। श्री जोशी ने पिपलौदा में आईटीआई खोलने के लिये प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

ग्राम ढोढर में 2 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण

प्रभारी मंत्री श्री जोशी ने रतलाम जिले के ग्राम ढोढर में 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि 14 हजार 900 करोड़ रुपये लागत की नर्मदा कालीसिंध परियोजना को स्वीकृति दी गई है।

लाड़ली शिक्षा पर्व

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री जोशी रतलाम में लाड़ली शिक्षा पर्व में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के लिये शिक्षा विभाग में 50 प्रतिशत तथा वन विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। श्री जोशी ने कहा कि भारत के 19 राज्यों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को अपनाया है। विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने इस अवसर पर 5 बच्चियों की जिम्मेदारी वहन का संकल्प लिया।

इस दौरान महापौर डॉ. सुनीता यारदे, विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय और सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला ने भी विचार व्यक्त किये।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply