बोनाफाईड मंशा

बोनाफाईड मंशा

जयपुर————–जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं का लाभ आमजन तक बोनाफाईड मंशा रखते हुए पहुंचाएं।

जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने जिला परिषद के अधिकारियों को 466 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक राजस्व गांव में नरेगा के तहत कार्य करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाने को कहा।

उन्होंने निर्माण कार्यो से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि कार्यादेश जारी करने के कार्य आरंभ होने में कोई विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएं। उन्होंने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों को कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण कार्य की गुणवता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों की भूमिका की प्रभावी मोनिटरिंग करने को कहा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पी एच ई डी के अधिकारियों को जल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा। साथ ही टैंकर्स को जियोटेक्नीक से जोड़ने व उन पर नाम अंकित करने के निर्देश दिए।

उन्होंनें सभी टंकियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में रात्रि समय में नियमित पुलिस गश्त करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के अधिकारियों को 466 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक गांव में नरेगा के तहत कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने को कहा। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने नहरों के समीप बनी सडको को दुरूस्त करवाने की आवश्यकता जताई। राज्य सभा सदस्य नारायण पंचारिया ने पी डब्लू डी के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में हरियाली क्षेत्र आवश्यक रूप से बनवाने को कहा।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply