बोधगया में आईआईएम कीस्थापना का मार्ग प्रशस्त – श्रीवृषण पटेल शिक्ष मंत्री, बिहार

बोधगया में आईआईएम कीस्थापना का मार्ग प्रशस्त – श्रीवृषण पटेल शिक्ष मंत्री, बिहार

पटना (बिहार)  -शिक्षा मंत्री श्री वृषण पटेल ने कहा है कि बोध गया में भारतीय प्रबंधन स्ंस्थान (आईआईएम) के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमती जुबिन स्मृति ईरानी ने 6 जनवरी 2015 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित शिक्षा मंत्रियों की बैठक में मेरे अनुरोध पर अवश्वासन दिया है कि आईआईएम की स्थापना बोध गया में ही होगी।

श्री वृषण पटेल ने आज विभागीय मदन मोहन झा सभागार में संवाददताओं को संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि पटना में आईआईएम के लिए उपयुक्त जमीन मिलने में कठिनाई हो रही थी जबकि मगध विश्वविद्यालय में 150 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आईआईएम की स्थापना हेतु बोध गया में जमीन उपलब्धता के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सूचित किया था।

केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त मेंटर आईआईएम इंदौर ने राज्य में आईआईएम की स्थापना के लिए बोध गया के स्थल चयन पर अपनी सहमति की स्वीकृति प्रदान नहीं की। मैंने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्रीमती ईरानी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जिसपर उन्होंने बैठक में ही आश्वस्त किया कि बिहार में आईआईएम की स्थापना बोध गया में होगी और आईआईएम इंदौर को डमदजवत के रूप में कार्य करने हेतु मंत्रालय द्वारा अविलंब निदेशित किया जायेगा।

उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के हुई बैठक में बिहार के प़क्ष की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य बिन्दु विकल्प आधरित क्रेडिट हस्तांतरण प्रणाली (Choice Based Credit System) और क्रेडिट आधारित कौशल विकास (Credit Frame Work Scheme) ढांचे को राज्यों के शिक्षण संस्थानों को लागू करने से संबंधित था। बैठक में हमारे साथ डा0. शिवेश रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठकमें बिहार के शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दों पर भी माननीया शिक्षा मंत्री श्रीमती ईरानी कीसहमति एवं निर्णय हेतु कई बातों को उठाया गया।

बोध गया में आईआईएम ..श्री वृषण पटेल ने कहा कि जहां तक बिहार में Choice Based Credit System लागू करने का प्रश्न है, हमने इस बिंदु पर माननीय मंत्री का बताया कि इस मुद्दे पर सर्वप्रथम इस राज्य में इससे संबंधित एक बैठक बुलाएंगे जिसमें राज्य में अवस्थित विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य, विभागीय पदाधिकारीगण के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, मानव संसाधान विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के पदाधिकारीगण एवं माननीया मंत्री, मानव संसधान विकास मंत्रालय को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फरवरी में यह बैठक प्रस्तावित है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक मुद्दा सामुदायिक महाविद्यालय की स्थापना से संबंधित था। अद्यतन राज्य में 11 सामुदायिक महाविद्यालय संचालित हैं तथा 15 नये सामुदायिक महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्वीकृति प्रदान करने हेतु दो पत्र प्रेषित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने इस संदर्भ में अध्यक्ष UGC को त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में संगीत शिक्षकें की बहाली हेतु जल्द ही पद सृजित किए जाने की कार्रवाई की जायेगी। संवाद्दाता सम्मेलन में शिक्षा विभाग से प्रधान सचिवआर के महाजन, अपर सचिव संथिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी डा0 शिवेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply