बॉयो फर्टिलाइजर प्लांट शीघ्र चालू करें –

बॉयो फर्टिलाइजर प्लांट शीघ्र चालू करें –

भोपाल : —उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि इन्द्रपुरी भोपाल में निर्माणाधीन बॉयो फर्टिलाइजर प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने कहा‍कि बिल्डिंग मरम्मत के बाद मशीनों को लगाने का काम तुरंत करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि अगली खरीफ फसल सीजन में किसानों को एम.पी. एग्रो के माध्यम से लिक्विड बॉयो फर्टिलाइजर प्रदाय किया जा सके। राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज मंत्रालय में निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि किसानों को जैविक खेती के लिये प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें जैविक खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराना भी जरूरी है। एम.पी. एग्रो द्वारा लिक्विड बॉयो फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिससे एक लाख लीटर लिक्विड बॉयो फर्टिलाइजर अगले खरीफ सीजन के पहले किसानों के लिये उपलब्ध होगा।

बैठक में बताया गया कि एम.पी. एग्रो के माध्यम से इस बार रबी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 6 हजार 175 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध करवाया गया है, जो कि पिछले साल से 38.42 प्रतिशत अधिक है। बैठक में बताया गया कि 30 नवम्बर, 2019 की स्थिति में पिछले वर्ष 16 हजार 71 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का व्यवसाय एम.पी. एग्रो द्वारा किया गया था, जबकि इस वर्ष रबी सीजन में 30 नवम्बर तक 22 हजार 246 मीट्रिक टन का व्यवसाय किया जा चुका है। बैठक में निगम के अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply