• August 12, 2015

बैंक सीबीएस प्लेटफार्म पर, आरटीजीएस, एनईएफटी सुविधाएं उपलब्ध -रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां

बैंक सीबीएस प्लेटफार्म पर, आरटीजीएस, एनईएफटी सुविधाएं उपलब्ध -रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां

जयपुर -सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने बताया है कि कोटा संभाग सहित राज्य के सभी 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक कोर बैंकिंग प्लेटफार्म पर काम करने लगे हैं और इनमें सीधे राशि हस्तांतरण की आरटीजीएस, एनईएफटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉ. वेंकटेश्वरन मंगलवार कोटा सहकार भवन में कोटा संभाग के इकाई कार्यालयो व सहकारी समितियों के कार्यों व सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ सीसीबी द्वारा खरीफ में करीब दो हजार करोड़ रुपए फसली सहकारी ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 20 प्रतिशत नए किसानों को ऋण वितरण व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि सभी ऋणी काश्तकारों को मौसमी बीमा, दुर्घटना बीमा और जीवन सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को ब्याजमुक्त फसली ऋण दिए जा रहे हैं, ऐसे में फसली ऋणों की शतप्रतिशत वसूली होनी चाहिए। उन्होंने मनरेगा व अन्य खातों को बैंक शाखाओं में हस्तातंरण के निर्देश देते हुए बताया कि इससे मनरेगा, भामाशाह, सामाजिक सुरक्षा व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधे भुगतान की सेवाएं आरंभ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि संभाग की चारों बैंकों से खाताधारकों को एसएमएस अलर्ट की सेवाएं शुरु कर दी गई है और अब जल्दी ही इनमें एटीएम भी लगाए जा रहे हैं।
रजिस्ट्रार ने अधिकारियों को आगामी रबी के लिए खाद-बीज व ऋण आवश्यकताओं का आकलन कर समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भूमि विकास बैंकों की कम वसूली पर चिंता व्यक्त करते हुए योजनावद्घ तरीके से वसूली के कारगर प्रयास करने को कहा। उन्होंने बताया कि संभाग की विपणन सहकारी समितियों द्वारा 193 करोड़ से अधिक के कृषि आदान उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ. वेंकटेश्वरन ने सहकारी समितियों को समय पर ऑडिट कराने के निर्देश देते हुए ऑडिट या विभागीय निर्देशों की पालना में कोताही बरतने वाली समितियों के कारोबार पर रोक लगाते हुए काश्तकारों को ऋण वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं में वित्तीय अनुशासन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डॉ. वेंकटेश्वरन ने बताया कि संभाग में 16 नए मिनी सुपर मार्केट खोलने, नए गोदामों का शिलान्यास व तैयार गोदामों का लोकार्पण आदि करवाया जाएगा।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.के. गुप्ता ने संभाग के चारों बैंकों के ऋण वितरण,वसूली, लाभदायकता की जानकारी दी। राज्य भूमि विकास बैंक के प्रबंध संचालक श्री विजय शर्मा ने वसूल की रणनीति बताई। तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार श्री पंकज अग्रवाल ने सरकार आपके द्वार के दौरान की जाने वाली आवयक तैयारियेां के निर्देश दिए।
संभागीय अतिरिक्त रजिसट्रार श्री जी.एस. मीणा ने संभाग की सहकारी समितियों की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सहकारी बैंकों, भूमि विकास बैंकों, विपणन सहकारी समितियों, उपभोक्ता भण्डारों इकाई कार्यालयों के कार्यो की समीक्षा की गई। संभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply