• November 9, 2016

बैंक को कैश व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश – डीसी व एसपी

बैंक को कैश व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश – डीसी व एसपी

झज्जर, 9 नवंबर–केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 रूपये के नोट 8 नवंबर मध्यरात्रि से बंद किए जाने उपरांत दस नवंबर से नये नोट बैंकों के माध्यम से आमजन को मुहैया करवाए जाएंगे। इस संदर्भ में जिला उपायुक्त आर सी बिढ़ाण और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बुधवार को लघु सचिवालय में जिले में कार्यरत बैंक व पोस्ट आफिस अधिकारियों के साथ बैठक की। 09-nov-photo-no-1

जिला प्रशासन ने बैंक अधिकारियों को अपने -अपने बैंक की शाखाओं में कैश व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक मैनेजर एलडी शर्मा ने बताया कि रिजर्व बैंक की हिदायत के अनुसार जिले में कुल 185 बैंक शाखाओं और 26 डाकघरों में लोगों को नये नोट मुहैया करवाने के पुख्ता पं्रबध कर लिए गए हैं। किसी भी ग्राहक को बैंकों में कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि ग्राहक बैंक में किसी प्रकार असुविधा से बचने के लिए अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र की प्रति अवश्य साथ लाएं। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी बैंक व डाकघर की शाखा से चार हजार रूपये तक के नोट बदलवा सकता है। वहीं खाताधारक अपने खाते में पहले की तरह आई डी के साथ पैसे जमा करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि बैंक से पैसे निकलवाने की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है ताकि सभी को नये नोट आसानी से मिल सके। इसके लिए ग्राहक एक दिन में दस हजार रूपये तक निकलवा सकता है साथ ही एक सप्ताह में कुल 20 हजार रूपये तक ही निकलवा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी ग्राहक या आमजन को परेशान होने कि जरूरत नहीं है। 30 दिसंबर तक अपने पुराने नोट बैंकों में जमा करवा सकते हैं, आरबीआई 31 मार्च 2017 तक पुराने नोट स्वीकार करेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे ग्राहकों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करें, बैंक में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में रखें। जिन बैंकों में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं उनको सजग व सतर्क रखें। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी अपने अपने बैंक के गेट पर ग्राहकों के मार्गदर्शन की उचित व्यवस्था करें ताकि ग्राहकों को ठीक सूचना मिले और असुविधा न हो।

एसपी ने बैंक अधिकारियों से कहा किसी प्रकार की अव्यवस्था ही स्थिति उत्पन होने पर तुंरत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 8930500677 पर सूचित करें। इस अवसर पर नगराधीश विजय सिंह, डीएसपी राजीव सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply