बैंकों में बैंकिंग सुविधाओं के लिये चुनाव अधिकारी की तरह ड्यूटी

बैंकों में बैंकिंग सुविधाओं के लिये चुनाव अधिकारी की तरह ड्यूटी

दुर्ग (छत्तीसगढ)—– कलेक्टर दुर्ग श्रीमती आर. शंगीता ने आज सुबह जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वूपर्ण बैठक लेते हुए जिले के बैंकों में बैंकिंग सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चुनाव में लगाये जाने वाले सेक्टर अधिकारी की तरह ड्यूटी सौंपी। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को क्लस्टर में स्थित बैंकवार ड्यूटी लगाई तथा वहां के बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टि से जिले के सभी बैंकों, एटीएम मशीन और पोस्ट ऑफिस में आवश्यक पुलिस की व्यवस्था रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन भी लगातार घूमकर व्यवस्थाओं की निगरानी करता रहेगा। इसी तरह आसानी से लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिले इसके लिए टोकन नंबर तथा व्यवस्थित रूप से लाईन लगाने जैसी जरूरी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

जिले के सभी बैंकों में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पूछ-ताछ, पैसा जमा करने तथा राशि एक्सजेंच करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं। आज शाम 6 बजे तक बैंकों को खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने सभी बैंकों को आगामी शनिवार और रविवार को भी खोलने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पूरी तरह धैर्य और शांति से बैंकिंग कार्य कराए। नागरिकगण 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट, 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक अपने बैंक या डाक घर ’पोस्ट ऑफिस’ के खाते में बिना किसी सीमा के जमा करवा सकते हैं। इसके लिए नागरिकों को किसी भी तरह की अफरा-तफरी करने या जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों के नॉन-कैश लेन देन में यानी चेक से पेमेंट, डिमांड ड्राफ्ट से पेमेंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर में कोई रुकावट नहीं है। ये कारोबार जैसा पहले चलता था वैसा ही चलता रहेगा।

कलेक्टर ने बताया कि 9 और 10 नवम्बर को एटीएम काम नहीं करेंगे। प्रारम्भ में एटीएम से प्रति कार्ड प्रति दिन निकाली जा सकने वाली राशि की सीमा दो हजार रुपये रहेगी, फिर उसे कुछ अवधि के बाद बढ़ा कर चार हजार रुपये कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी बताया कि दुर्ग जिले में करीब तीन दिनों में 500 और 2000 हजार रूपए के नए नोट आने की संभावना है।

नागरिकगण अपने तत्काल आवश्यकता के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को नए एवं मान्य नोट के साथ 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक बैंक या प्रमुख और उप डाकघर ’हेड पोस्ट ऑफिस और सब.पोस्ट पोस्ट ऑफिस’ के काउंटर से अपना पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, मतदाता यानी वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड इत्यादि सबूत के रूप में पेश करके अपने नोट बदल सकते हैं। प्रारंभ में नागरिक एक्सचेंज के माध्यम से अधिकतम 4 हजार रूपए तक की राशि निकाल सकेंगे। बाद में यह राशि बढ़ जाएगी।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि ऐसे लोग जो इस समय सीमा के अन्दर अर्थात 30 दिसम्बर 2016 तक पुराने नोट किसी कारणवस जमा नहीं कर पाए, उनको पात्र पुराने नोट बदलने का एक अवसर रहेगा। ऐसे लोग एक घोषणा पत्र के साथ अगले साल के 31 मार्च 2017 तक अपनी राशि बैंकों में जमा करवा सकते हैं।

भिलाई के सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल को इस कार्य के लिए विशेष रूप से कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी नागरिक को किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर यहां के दूरभाष नंबर 94791-92099 या 100 नम्बर या 0788-2256831 पर संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बैंकों में सेक्टर मजिस्टेªट के रूप में अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के फलस्वरूप ऐसे अधिकारियों को कलेक्टर ने पाटन विकासखण्ड के ग्राम असोगा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित होने के निर्देश से मुक्त किया है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply