बैंकों एवं डाकघरों की कुल 26,000 शाखाओं में आधार केंद्र

बैंकों एवं डाकघरों की कुल 26,000 शाखाओं में आधार केंद्र

दिल्ली ————– बैंकों एवं डाकघरों परिसरों में आधार केंद्र की शुरुआत के एक साल से भी कम समय में 18 हजार शाखाओं में ऐसे केंद्र खुल चुके हैं।

भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्याधिकारी अजय भूषण पांडेय ने यह जानकारी दी।

पांडेय ने कहा, बैंकों एवं डाकघरों में आधार केंद्र बनाए जा रहे हैं। अभी तक बैंकों एवं डाकघरों की करीब 18 हजार शाखाओं में ये केंद्र बनाए जा चुके हैं और शेष शाखाओं में भी केंद्र बनाए जा रहे हैं।

देश में बैंकों एवं डाकघरों की कुल 26,000 शाखाओं में आधार केंद्र बनाए जाने हैं।

पांडेय ने कहा कि 13 हजार लक्षित डाकघरों में से आठ हजार में ये केंद्र बनाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकों एवं डाकघरों ने काफी मेहनत की है। लोगों का भरोसा एवं सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रों इन भरोसेमंद जगहों में शुरू किया जा रहा है। इससे लोगों को सुरक्षित तरीके से गुणवत्तायुक्त सेवा मिल सकेगी।

Related post

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…
डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

PIB Delhi——– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने  डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 के शुभारंभ के…

Leave a Reply