बैंकर्सों की बैठक- योजनाओं की समीक्षा -कलेक्टर श्री मुकेश बंसल

बैंकर्सों की बैठक- योजनाओं की समीक्षा  -कलेक्टर श्री मुकेश बंसल

राजनांद गांव – (छ०गढ) -कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले की बैंकर्सों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय बीमा योजना, आधार सिंडिंग के कार्य तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना जीरों बैलेस पर खाता खोलने संबंधि कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री बंसल ने जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा  की। उन्होने इस योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य के आधार पर अधिक से अधिक लोगों को ऋण प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को जिले को प्राप्त लक्ष्य के 60 प्रतिशत लक्ष्य को दिसम्बर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जरूरत मंद लोगों के अलावा समाज के निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत करने हेतु अनावश्यक दस्तावेजों की मांग नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवश्यक सामान्य दस्तावेजों के आधार पर लोगों को ऋण प्रदान की जाये। कलेक्टर ने सभी बैंकर्सों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत शिशु लोन हेतु बिना कोटोशन के ऋण प्रदान करने को कहा।

कलेक्टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को ग्राहकों से सहानुभुति पूर्वक व्यवहार करने को कहा। कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक श्री काजल दास गुप्ता से जिले के सभी शाखा प्रबंधकों के मोबाईल नंबर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने अनुपस्थित बैंक अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य को पूरा कर आम जनता को लाभवान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होने आम व्यक्ति के प्राथमिकता के आधार पर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिलाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि धीरे-धीरे शासन की सभी योजनाओं की लाभ बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। उन्होने बैंक अधिकारियों को योजना बनाकर सुनियोजित तरिके से बैंकिंग सुविधाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक से  15 दिसम्बर तक प्रधानमंत्री जनधन योजनांतर्गत जीरो बैलेंस में खाता खोलने की जानकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जनपद पंचायतों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त क्लेम के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होने बैंक अधिकारियों को क्लेम की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने कहा।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के मजदूरी का शत-प्रतिशत भुगतान बैंकों के माध्यम से किया जायेगा। श्री बंसल ने बताया कि बैंकर्सों की अगली बैठक 10 जनवरी को आयोजित की जायेगी। उन्होने अगली बैठक में शाखावार जानकारी प्राप्त नहीं होने पर संबंधित नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने की चेतावनी दी।

बैठक में कलेक्टर ने इस वर्ष की सुखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोन पटाने हेतु किसानों को दबाव नहीं डालने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिव अनंत तायल, एडीएम श्री संजय अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री कुंदन कुमार सहित रीजनल मैनेजर देना बैंक श्री पाटिल, रीजनल मैनेजर छŸाीसगढ़ ग्रामीण बैंक श्री पाणीग्रही, लीड बैंक प्रबंधक श्री काजल दास गुप्ता सहित बैंक अधिकारियों एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply