बेलदार समाज महासम्मेलन–समाज को हर जायज हक़ मिलेगा— श्री चौहान

बेलदार समाज महासम्मेलन–समाज को हर जायज हक़ मिलेगा— श्री चौहान

भोपाल (अजय वर्मा)———- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेलदार समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिये सीहोर, रायसेन और भोपाल में शिविर लगाये जायेंगे।

समाज को हर जायज हक़ मिलेगा। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में मध्यप्रदेश बेलदार समाज के महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर समाज की छात्रा साक्षी कामराय और छात्र अंश गिरि को सम्मानित किया। सामान्य प्रशासन एवं अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य भी इस मौके पर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेलदार समाज के लोगों से संबल योजना में पंजीयन करवाने का अनुरोध किया। उन्होने बताया कि इस योजना में 200 रुपये फ्लैट रेट पर बिजली और बच्चों की शिक्षा के लिये फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाने जैसे अनेक कल्याणकारी प्रावधान किये गये हैं, ताकि गरीब परिवार मान-सम्मान के साथ जीवन बिता सकें।

उन्होंने कहा कि समाज के भवन के लिये भूमि आवंटन आवेदन पर नियमानुसार सहानभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों, बेटियों के प्रति आदर भाव रखें।

बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करें, दोनों को समान रूप से शिक्षा दिलवायें। मुख्यमंत्री ने उपस्थित माताओं-बहनों को रक्षा-बंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाऐं दीं।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply