• October 21, 2015

बेरोजगार युवाओं की तकदीर

बेरोजगार युवाओं की तकदीर

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की युवाओं को रोजगारपरक हुनर के माध्यम से तकदीर बदलने की दूरगामी सोच ने राजस्थान आजीविका मिशन का गठन कर युवाओं को बेहतर एवं दीर्धकालीन विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान करके उनके सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने का प्रयास किया है, जिसके सार्थक परिणाम परिलक्षित होते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश के युवाओं को आजीविका एवं कौशल विकास के अवसर व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, नियमित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, कौशल विकास पहल योजना, कनवर्जेंस योजना तथा कौशल प्रशिक्षण हेतु विशेष योजना संचालित कर बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बन बनाने के पुरजोर प्रयास रंग ला रहे हैं। इन सभी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन निगम द्वारा अधिकृत निजी क्षेत्र की कंपनियों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात् युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना भी इन्हीं कौशल प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों की जिम्मेदारी है।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम अभिरूचि आमन्त्रण प्रस्तावों के माध्यम से कॉर्पोरेट व ऐजेन्सियों से प्रस्ताव आमंत्रित करती है और प्राप्त प्रस्तावों की प्राथमिक स्क्रीनिंग की जाती है। निगम द्वारा गठित कमेटी के समक्ष कॉर्पोरेट व ऐजेन्सिया से प्रेजेन्टेशन कराया जाता हैं तथा सक्षम स्तर पर अनुमोदन पश्चात कॉर्पोरेट व एजेन्सियों का चयन किया जाता हैं। चयनित कॉर्पोरेट व ऐजेन्सियां से सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने के पश्चात् कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना कराई जाती हैं और प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण प्रदान करने वाली कॉर्पोरेट व एजेन्सियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोडऩे का प्रयास किया जाता हैं।
दौसा जिले में इस कार्यक्रम के तहत निगम द्वारा 13 दिसम्बर,2013 के पश्चात् 3134 युवाओं को विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया गया हैं। वर्तमान में जिले में 9 कौशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत जिले में 428 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणोपरान्त न्यूनतम 50 प्रतिशत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
कार्यक्रम के तहत निगम द्वारा जिले में एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा हैं। जिसके तहत जिले में 53 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। निगम द्वारा इस योजना की क्रियान्वयन मार्गदर्शिका में बदलाव लाते हुए इसके अंतर्गत युवाओं, महिलाओं एवं विशेष योग्यजन के प्रशिक्षण हेतु विशेष योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण के पाश्चात अब न्यूनतम 50 प्रतिशत युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है साथ ही जिले में भास्कर फाउण्डेशन ने अपना नवीन केन्द्र स्थापित कर लिया है और तीन-चार स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से जिले में इस योजना के तहत केन्द्र स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply