- February 12, 2015
बेटी शिक्षा से दो परिवारों का विकास होगा :सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
जयपुर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व मोटर गैरेज मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि जब बेटी शिक्षित होगी तो दो परिवारों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बेटे की तरह ही बेटी को शिक्षा दिलायी जाये। शिक्षा में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाये।
श्री चतुर्वेदी बुधवार को भरतपुर के भुसावर में आर्य महिला विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में बेटी बचाओ अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है इसी तरह समाज को भी बेटी बचाओ अभियान में भाग लेना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रूण, कन्या हत्या की रोकथाम हेतु सभी संकल्प लेकर जायें कि भू्रण या कन्या हत्या नहीं होने देंगे। उन्होंने वृद्घाश्रम की चर्चा करते हुए कहा कि वृद्घों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाये ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष श्री गिर्राजशरण सिंघल ने आर्य विद्यापीठ की उपलब्धियों व शिक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि यहां पर एसटीसी, बीएड़ एवं स्नात्कोत्तर की कक्षाएं संचालित हैं व संस्था में लगभग एक हजार छात्राएं अध्ययनरत हैं। पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक श्री डी.के. गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर आर्य विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा डबल पीटी, कालबेलिया नृत्य, कविता व नाटक, सूर्य नमस्कार, देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, होली नृत्य और अंत में राष्ट्रीय गान आदि की प्रस्तुति दी। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली संस्था की विद्यार्थी आरती सिंघल को 5100 रुपये व भानुप्रिय मीणा, पूजा मीणा, स्वेता जैन, मनीषा कुमारी मीणा, ज्योति मीणा, मीना कुमारी, सपना कुमारी, आरती गुप्ता, रीना गुर्जर, काजल धाकड व दीक्षा अग्रवाल को 2100-2100 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये।
—