बेटी बचाओ, बेटी पढाओ : मेराथन दौड

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ :  मेराथन दौड

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं सबके लिए शिक्षा की जागरूकता फैलने के लिए भोपाल टूरिज्म प्रमोशन कांउसिंल (बी.टी.पी.सी.) एवं ब्राडस अकादमी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार 19 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर-निगम भोपाल, म.प्र. खेल विभाग, इग्नू, अन्य समाज सेवी संस्थाओ के संहयोग से होने वाली इस मैराथन मे पूरे देश से लगभग दस हजार प्र‍तिभागी भाग लेगें।

इस मैराथन का मुख्य आकर्षण एम टी बी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडीज के कलाकार राजीव एवं रणविजय होगे। मैराथन को सपोर्ट करने के लिए विशेष रूप से प्रसिद्व निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा भी शामिल होगें । इनके साथ बीजेपी के राष्टीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भोपाल के मेयर आलोक शर्मा, एवं ब्रिजेश लूनावत एवं भोपाल के कलेक्टर निशांत बरबडे, आई जी योगेश चौधरी, डी आई जी श्रीनिवास वर्मा, नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक, एवं एएसपी यातायात शालिनी दीक्षित, जिला पंचायत के सीईओ पी सी शर्मा, आदि शामिल होगें।

मैराथन तीन चरणो मे आयोजित होगी

प्रथम चरण मे 11 किलोमीटर की दौड प्रात: 6 बजे शुरू होगी जिसमे प्रथम पुरूस्कार एक लाख रूपये द्वितीय पचास हजार एवं तीसरा पच्चीस हजार रूपये होगा।

द्वितीय चरण मे 05 किलोमीटर की दौड प्रात: 7 बजे होगी । तीसरे चरण मे 03 किलोमीटर की हेरीटेज वॉक होगी जोकि 7.30 बजे प्रारंभ होगी । उपरोक्त समस्त दौड का प्रांरभ टी.टी. नगर स्टेडियम से शुरू होकर अपेक्स बैकं चौराहे से नॉनके पैटोल पम्प से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहे से वापस घूमेगी जो कि 6 नम्बर स्टॉप की तरफ नूतन कॉलेज होते हुऐ लिंक नम्बर दो पर पहुचेगी और लिंक नम्बर दो से रेड क्रॉस हॉपिटल की तरफ मुडकर वापस लिंक नम्बर एक पर आकर तरण पुस्कर होते हुए अपेक्स बैंक चौराहे से मुडकर टीन शेड होते हुऐ स्टेडियम पहुचेगी।

इसमे भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतीभागी को प्रमाण पत्र एवं 11 किलामीटर पूर्ण करने पर मेडल भी प्रदान किया जायेगा इसमे साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्लोगन एवं बैनर बनाकर लाने बाले प्रतीभागी को भी पुरूस्कत किया जायेगा। इसमे भाग लेने के लिए ऑन लाईन बेब साईट www.edumarathon.co.in पर लॉगइन कर सकते है तथा सीधे टी.टी. नगर स्टेडियम पर संपर्क कर अपना फार्म भर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 7828665813 कॉल करे। दौड वाले दिन सीधे टी.टी. नगर स्टेडियम मे हेरीटेज वॉक के लिए भी पंजीयन करा सकते हैं।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply