• December 27, 2016

बेटियों ने जिलों को गौरवांवित किया—राव नरवीर सिंह,वन मंत्री

बेटियों ने जिलों को गौरवांवित किया—राव नरवीर सिंह,वन मंत्री

झज्जर/बादली(पत्रकार गौरव शर्मा)—–जिला झज्जर के हल्के बादली उपमण्डल की छात्राओ को सोमवार को सम्मानित किया गया। वन विभाग एवं वन्यप्राणी के तत्वावधान मे प्रतिभावनो को नेशनल पार्क सुल्तानपुर झील का भ्रमण किया गया।

निरीक्षक देवेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश स्तर वन्यप्राणी विषय को लेकर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में डीआरए स्कूल माजरी गुभाणा के छात्रो को राज्य वन्य मंत्री राव नरबीर सिहं ने सम्मानित किया।beti

चौथी कक्षा की छात्रा स्नेहा ने प्रथम पुरस्कार व सातवीं कक्षा की छात्रा स्वीटी ने द्वितीय स्थान व दसवी कक्षा की छात्रा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देव कुमार, प्रतीक व अन्य विधार्थियो ने भी डीआरए स्कूल से भाग लिया।

सभी की भूमिका अहम रही। स्कूल अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने इस सम्मान के लिए खुशी जाहिर की। सभी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। वही स्कूल चेयरमैन ने कहा कि बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है।

हमें बेटा बेटी में अंतर नही रखना चाहिए। उनको शिक्षित करके समाज का अच्छा नागरिक बनाना है। इस अवसर पर चेयरमैन सतपाल गुलिया ,वाईस चेयरमैन डाक्टर स्वराज सिहं,सुरेश गुलिया, प्रधानाचार्य दीपिका नागपाल आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया गरीब, जरुरतमंदो का सहारा रोहतक—- (पत्रकार गौरव शर्मा)——-फेसबुक मित्रों ने कबीर अनुभुति सेवा समिति एवं एम एसजे चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर दृष्टि हीनों एवं जरुरतमंदो को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। मुख्यअतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट रही। प्रवक्ता शिवम ने बताया कि फेसबुक पर इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए चार सेलेक्शन सैंटर बनाए गए थे। 1

समाजसेवी विनोद भारतीय ने कहा कि हमने तो मानवता की मिसाल जलाई भर थी, सैकडों नेक हाथ बढ़ गये आहुति डालने और तिमिर मिटाने को। गरीबो, बेसहारा जरुरतमन्दों को गर्म वस्त्र बाँटते फेसबुक मित्रों के नेक हाथ वाकई में तारीफ के काबिल है।
इस सराहनीय कार्य के लिए लोगो ने भी अपनी भूमिका निभाई और मदद के लिए आगे आए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट, सुखबीर अहलावत, जयसिंह दुहन, डॉ0 राकेश दुआ, डॉ0 अरुणा आँचल, गायत्री देवी, ईश्वर भारतीय, मुकेश शर्मा, बी एस मीणा, डॉ0 संजय जाखड़, हिमांशी, राहुल मुदगिल, सजंय मुदगिल, विनोद भारतीय, गौरव बुधवार, हर्षित धनखड़, विपुल, अधिवक्ता कृष्ण सैनी, शिवम मग्गु, हरभजन सिंह राठौर, शिव प्रकाश आदि मौजूद रहे।

समाचार क्यारी के सम्पादक सजंय शर्मा सम्मानित–झज्जर/बादली (पत्रकार गौरव शर्मा)——-झज्जर जिले के बादली गाँव में स्पोर्टस क्लब सोसाईटी की तरफ से फुटबॉल मैच के समापन पर सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा को स्पोर्टस सोसायटी की तरफ से ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक सजंय शर्मा ने कहा कि आज युवा समाज का महत्वपूर्ण अंग है। jo

युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलो के प्रति चेतना जगानी चाहिए ताकि युवाओं क्षेत्र के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर सके। सरकार ने खेलों के प्रति अपनी भागीदारी निभाने वालों के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वही बादली में युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में ध्यान देना चाहिए।

सजंय शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को निरंतर शारीरिक विकास के लिए योग करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित श्री ओम शर्मा, उपाध्यक्ष श्रवण गुलिया ,विनोद प्रधान, विजयपाल काला प्रधान ,मास्टर संदीप गुलिया ,सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार छनपाड़िया, पत्रकार कपिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply