• September 20, 2017

बेटियों को समर्पित फिल्म ” ज्योति “

बेटियों को समर्पित  फिल्म ” ज्योति “

पत्रकार विकासपालिवाल ————— फेमस सिने अभिनेत्री रोशनी टाक, जो उम्दा लेखक, बेहतरीन मॉडल, कुशल ऐक्टर, प्रतिभावान फिल्म डाईरेक्टर तथा सक्षम-सशक्त प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और बेदाग सच्ची शख्शियत हैं|

तो, मिलिये बेजोड़ प्रतिभा और खूबसूरती का अद्भुद संगम जयपुर की शान रोशनी टाक से –

सवाल 1-रोशनी आपका पूरा नाम और जन्म स्थान कहाँ है?
1
जवाब – मेरा नाम रोशनी टाक है | मैं जयपुर में पैदा हुई वहीं पली-बढ़ी लेकिन मेरा होम टाउन जोधपुर है |

सवाल 2-आपने अभिनय को ही करियर के रूप में क्यों चुना?

जवाब- बचपन में मेरी माँ मुझे डीडी नेशनल के प्रोग्राम “नन्ही दुनियां” में कविता पाठ के लिये ले जाया करती थीं| वहीं से मेरा मन स्टेज पर लगने लगा था| फिर, स्कूल में रवीन्द्र मंच, दुर्गा पूजा के स्टेज से होता हुआ कई रीजनल चैनलों के प्रोग्रामों से गुजर कर आज मुम्बई तक पहुंच गया | जब ऐक्टिंग में ही मन रमा तो इसे ही करियर बना लिया|

सवाल 3- एक लड़की होने पर आपको परिवार का कितना सपोर्ट रहा ?

जवाब- फैमली का सपोर्ट सच कहूँ तो आधा रहा जबकि मेरे फादर फिल्म इण्डस्ट्री से बतौर लेखक जुड़े थे पर फिर भी उन्होने मुझे ऐक्टिंग के लिये साफ मना कर दिया था लेखिन मेरी माँ ने मुझे समझा और कहा,” अगर तुम्हें खुद पर पूरा विश्वास है और तुम कर सकती हो तो तुम्हें जरूर करना चाहिये|” बस माँ के उन बेमिशाल शब्दों से मिली हिम्मत ने मुझे इतना सशक्त बनाया कि कभी हारने नही दिया|

सवाल 4- अभिनय के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सहयोग किसका रहा?

जवाब- अभिनय के क्षेत्र में सबसे सपोर्टिंग हाथ रहे फेमस फोटोग्राफर और बेहतरीन शख्शियत आदरणीय हरेश दफ्तारी जी| उन्होने मुझे वनिता मैग्जीन का ना सिर्फ एक बड़ा सूट दिया बल्कि मुझे हर कदम पर बहुत मॉटीवेट भी किया| वह नामी शख्शियत होने के बावजूद बेहद सरल इंसान हैं और मैं उनके इस महान स्वभाव की फेन हूँ|

सवाल 5- आप कितनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं ? इस राह में आपका क्या जीवन संघर्ष रहा ?

जवाब- इण्डस्ट्री में मुझे लगभग 12 साल हो गये| मैने नवाजुद्दीन सिद्दकी जी तथा तनीशा चटर्जी जी के साथ हिन्दी फिल्म ‘देख इण्डिया सर्कस’ की| मैं एक राजिस्थानी फिल्म लीड कर चुकी हूँ जिसका नाम है ‘सांवरिया सेठ’ जो काफी चर्चित और सफल फिल्म रही| इसके अलावा आसामी फिल्म ‘बेन्ड लव स्टोरीस’ इसी साल रिलीज हुई और मेरी एक सफल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म’ ए- ड्राप ‘राजिस्थान में सरकारी इवेन्ट में चलायी जा रही है जो ‘सेव वॉटर’ जैसे गम्भीर और महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है|

अभी रीसेन्ट में ‘ओ क्लोक’ नाम से एक हॉरर वेव सीरीस भी आयी हुई है| इसके अलावा हमने तारक मेहता, चिड़ियाघर, क्राईम पेट्रोल, जिंदगी एक भंवर जैसे फेमस टीवी ऐपीसोड भी किये हैं और इसके अलावा वनिता जैसी फेमस मैग्जीनों में एड तथा प्रिंट सूट से भी जुड़ी हूँ और अब, आप सभी की स्नेह, दुआ और सहयोग से मेरे खुद के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म जिसका नाम है ‘ज्योति (ए लाइटिनिंग ऑफ होप) आप सभी के बीच दस्तक देने वाली है|

सवाल 6- आपकी आने वाली फिल्म ज्योति काफी चर्चा में हैं इस फिल्म के बारे में कुछ बतायें?

जवाब- मेरी यह फिल्म पूरी तरह बेटियों को समर्पित है| इस फिल्म का डाईरेक्शन बेहद कामयाब प्रतिभावान चर्चित शख्शियत शुभराज जी और स्क्रीन प्ले प्रेम बनिया जी ने बड़ी ही खूबसूरती से किया है| यह दोनो शख्शियत इस फिल्म की मजबूत कड़ी हैं| यह फिल्म गांव की बेटियों की पढ़ाई से सम्बंधित मुद्दे तथा उनके साथ होने वाली छेड़-छाड़ जैसे मुद्दे को जोरदारी से उठाया गया है और यह फिल्म लड़का – लडकी के भेद को समाज से पूरी तरह मिटाने पर आधारित है| यह स्किल इंण्डिया प्रोजेक्ट को प्रोमोट करती बेटियों की शिक्षा पर आधारित सामाजिक फिल्म है|

सवाल- आपका जीवन में क्या सपना हैं ?

जवाब- मैं अपना सपना सिर्फ खुली आँखों से ही देखती हूँ और यही चाहती हूँ कि सारी उम्र अपनी पसंद का काम करती रहूँ| यही चाहती हूँ कि मेरी मेहनत और मेरा अच्छा काम ही मेरी पहिचान बने|

सवाल- आपका प्रेरणास्त्रोत कौन है?

जवाब- मेरी प्रेरणा मेरी माँ हैं जिनका अद्भुद गुण यह है कि उन्हें कभी गुस्सा नही आता | वह हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरी सोम्य और बहुत प्यारी है | मैं हर जन्म में अपनी माँ जैसा बनना चाहती हूँ और यही माँ चाहती हूँ | मेरी माँ ही मेरा सबकुछ है |

सवाल- भारत की बेटी होने के नाते फिल्मी दुनियां में कदम रखने वाली भारत की बेटियों को क्या कहना चाहेगीं ?

जवाब- देश की सभी बेटियों से यही कहना चाहूंगी कि आप सब ईश्वर का सबसे प्यारा खूबसूरत और महत्वपूर्ण वरदान हो, खुद पर भरोसा रखिये और कभी किसी से मत डरिये |

आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर ‘समाज और हम’ ।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply