- August 20, 2017
बेटियों को शिक्षा के संकल्प के साथ आगे आना होगा -श्रम मंत्री
जयपुर—————– श्रम एवं नियोजन, विभाग मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने बेटियों से आह्वान किया कि संकल्प लेवे कि इतनी काबिल बनेगी कि अपनी सुरक्षा के साथ समाज की रक्षा भी करेगी।
डॉ. यादव शनिवार को अलवर जिले के बहरोड की भगवाडी कला में स्थित महाराजा पी.जी. महिला महाविद्यालय में जांगिड फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित ‘‘सशक्त नारी सशक्त भारत’’ की थीम पर महिला आत्मसुरक्षा प्रशिक्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव शिक्षित बेटी ला सकती है। इसके लिए प्रत्येक बेटी को प्रतिबद्धता के साथ शिक्षा ग्रहण करनी होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना को प्रारम्भ करके देश में बेटियों के प्रति नई चेतना का संचार किया हैं।
उन्होंने कहा कि राजकीय महिला राज्य की मुख्यमंत्री जो स्वयं एक महिला है वे बेटियो के प्रति बहुत संवेदनशील है और उनकी शिक्षा सुरक्षा के लिए अनेक योजनाए संचालित की गयी है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान और वर्तमान में उनके महत्व पर विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के बल पर कठिन से कठिन चुनौतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। उन्होेने बेटियों से कहा कि आत्मरक्षा के प्रशिक्षण को आत्मविश्वास के साथ चुनौतीपूर्ण समय में उपयोग में लेवे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों एव अन्य प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री ऋषिराज सिंगल ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना की विस्तार की जानकारी देते हुए बेटियों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कानूनों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बेटिया दुव्र्यवहार को सहन नही करे बल्कि मजबूती के साथ विरोध करे। उन्होंने सामाजिक परम्पराओं को बेटी के जन्म से जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बेटी के जन्म पर थाली बजवाये और मंगल गीत गवाकर उन्हे समानता का दर्जा प्रदान करे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र अन्नतपुरा तथा दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षकों ने बेटियों का आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया। जांगिड फाउण्डेशन के चैयरमैन श्री राजेश शर्मा ने आगन्तुको का आभार जताया।
इस अवसर पर जांगिड फाउण्डेशन के सचिव श्री विक्रम जांगिड, महाविद्यालय के चैयरमैन श्री महावीर सिंह, जिला पार्षद श्री देशराज खरेरा जांगिड फाउण्डेश के श्री महेश जांगिड, श्रीमती सुमन डागर एवं श्री अशोक चुग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति छात्राए, अभिभावक, महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।