• October 6, 2016

बेटियों के शैक्षणिक उत्थान में वैश्य संस्थान की उल्लेखनीय भूमिका : कौशिक

बेटियों के शैक्षणिक उत्थान में वैश्य संस्थान की उल्लेखनीय भूमिका : कौशिक

बहादुरगढ़, 6 अक्टूबर—-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार की जो जिम्मेवारी वैश्य संस्था की ओर से निभाई जा रही है वह निश्चित तौर पर सार्थक कदम है। बेटियां देश का भविष्य हैं और इन्हें सही मार्गदर्शन देकर विकास में सहभागी बनाया जाना बेहद जरूरी है।

विधायक कौशिक गुरूवार को शहर के लाइन पार क्षेत्र स्थित वैश्य बी.एड कालेज के नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मुख्यतिथि कौशिक ने संस्थान के पदाधिकारियों, प्राचार्या व छात्राओं सहित यज्ञ में आहुति डालते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 06-mla-vaish-college01

विधायक कौशिक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को कुशल मार्गदर्शन देने में वैश्य शिक्षण संस्थान की अतुलनीय भूमिका है और संस्थान के शिक्षकगण अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहे हैं। बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए उन्हें शिक्षण कार्य प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास कराने में कालेज प्राचार्या डा.आशा शर्मा एक आदर्श उदाहरण हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा प्रदेश से ही हुई और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति मजबूत हुई है। बेटियों को शिक्षा प्रदान करवाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य सुधार तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार ने रचनात्मक कदम बढ़ाए हैं।

रेलवे अंडरपास के लिए राशि मंजूर
विधायक नरेश कौशिक ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि संस्थान की बेटियों तथा लाइन पार क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए रेलवे अंडरपास की सैद्धांतिक मंजूरी सरकार की ओर से धनराशि के साथ दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में रेलवे अंडरपास का शिलान्यास तो कद दिया गया किंतु उसके बाद मामला दब गया।06-mla-vaish-college01

प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान
विधायक कौशिक ने नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में सक्रिय भूमिका कदा करने वाली प्रतिभावान छात्राओं, शिक्षकगण को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि समसामयिक गतिविधियों में प्रतिभागिता छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है। छात्राओं ने सामाजिक समरसता का संदेश देती लघु नाटिका व नृत्य का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में वैश्य संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि शैक्षणिक उत्थान में सरकार की ओर से प्रदत्त की जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने में विधायक कौशिक की सजगता के लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायक कौशिक ने रेलवे अंडरपास के लिए संजीदगी का परिचय दिया और संस्थान के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं, इसके लिए संस्थान उनकी आभारी है।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर संस्थान पदाधिकारी सतनारायण अग्रवाल, रामधन गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता, प्रेम चंद बंसल, मोनिका गर्ग, गजानंद गर्ग, हरीश बत्तरा, राजपाल शर्मा, यशपाल गांधी, दिनेश शेखावत, धर्मवीर वर्मा, पालेराम शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल सहित वैश्य बी.एड कालेज की प्राचार्या डा.आशा शर्मा, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा.राजवंती शर्मा, अनिता कौशिक, उषा छिल्लर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply